Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : शमी की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद बल्लेबाज चमके, पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त

Social Share

मोहाली (चंडीगढ़), 22 सितम्बर। अनुभवी पेसर मो शमी की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (5-51) के बाद ओपनरद्वय शुभमन गिल (74 रन, 63 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व ऋतुराज गायकवाड़ (71 रन, 77 गेंद, 10 चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों ने चमकीले प्रदर्शन से टीम इंडिया की राह आसान बना दी, जिसने शुक्रवार को यहां पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

शुभमन, ऋतुराज, राहुल व सूर्या ने ठोके अर्धशतक

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कंगारू टीम ने ओपनर डेविड वार्नर (52 रन, 53 गेंद, दो छक्के, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे। जवाब में मेजबानों ने शुभमन व गायकवाड़ के अलावा कप्तान केएल राहुल (नाबाद 58 रन, 63 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व सूर्यकुमार यादव (50 रन, 49 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के भी दमदार पचासों की मदद से 48.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 281 रन बना लिए।

ऋतुराज व गिल के बीच पहले विकेट पर 142 रनों की मजबूती भागीदारी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ऋतुराज व शुभमन ने भारत को धांसू शुरुआत दी और 130 गेंदों पर 142 रनों की मजबूत भागीदारी कर दी। एडम जाम्पा (2-57) ने 22वें ओवर में यह भागीदारी तोड़ी तो चोट से उबरकर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (3) रन आउट हो गए तो ईशान किशन (18) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-85)।

राहुल व सूर्यकुमार ने 80 रनों की साझेदारी से जीत आसान बनाई

लेकिन सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किए गए राहुल ने सूर्यकुमार के साथ तत्काल मोर्चा संभाला। इन दोनों ने 85 गेंदों 80 रनों की भागीदारी से जीत आसान बना दी। हालांकि सूर्या लक्ष्य से तनिक पहले पैवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा (नाबाद तीन रन) की मौजूदगी में राहुल ने शीन एबॉट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की।

वार्नर व स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट पर 94 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत खराब रही, जब मो शमी ने चौथी ही गेंद पर मिचेल मार्श (4) को स्लिप में गिल से कैच करा दिया। हालांकि वार्नर ने दूसरा छोर थामा और स्टीव स्मिथ (41 रन, 60 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 94 रनों की भागीदारी कर दी। जडेजा ने 19वें ओवर में वार्नर को लौटाकर यह भागीगादी तोड़ी तो स्मिथ, मार्नस लैबुशाने (39 रन), कैमरन ग्रीन (31 रन) नजरें जमाने के बाद लौटे (5-186)।

स्कोर कार्ड

इसके बाद जोश इंग्लिस (45 रन, 45 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व मार्कस स्टोइनिस (29 रन, 21 गेंद, पांच चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए 43 गेंदों पर 62 रनों की एक अच्छी साझेदारी की। अंत में कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 21 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) के त्वरित प्रहारों से मेहमान टीम 275 रनों के पार पहुंच गई। मार्श, स्मिथ और प्रथम प्रवेशी मैथ्यू शार्ट (2) सहित पांच शिकार करने वाले शमी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

इंदौर में 24 सितम्बर को खेला जाएगा दूसरा एक दिनी

दोनों टीमों के बीच 24 सितम्बर को इंदौर में दूसरा एक दिनी खेला जाएगा जबकि 27 सितम्बर को राजकोट में अंतिम एक दिनी होगा। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज एक दिनी विश्व कप के बाद खेली जाएगी।

Exit mobile version