Site icon hindi.revoi.in

मथुरा : बरसाना में धूमधाम के बीच शुरू हुआ ‘लट्ठमार’ होली उत्सव

Social Share

मथुरा, 8 मार्च। मथुरा की प्रसिद्ध ‘लट्ठमार’ होली बरसाना में होली उत्सव के एक हिस्से के रूप में धूमधाम से शुरू हुई। नंदगांव के पुरुष बरसाना की महिलाओं को भिगोने की कोशिश करते हैं, जहां महिलाएं पुरुषों पर लाठियों से वार करती हैं, जो राधा के गांव में कृष्ण की पौराणिक यात्रा को फिर से जीवंत करती हैं। इस दौरान महिलाओं द्वारा पिटाई किए जाने वाले पुरुषों में चोट लगने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

बरसाना के श्री लाड़लीजी महाराज मंदिर में होली के इस जीवंत उत्सव की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ लड्डू मार होली के साथ हुई। मंदिर परिसर भक्ति गीतों और मंत्रों से गूंज उठा, क्योंकि पुजारी और भक्त सदियों पुराने अनुष्ठान में भाग ले रहे थे।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुक्रवार को, बरसाना में “रंगोत्सव 2025” का उद्घाटन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि काशी और प्रयागराज में गंगा के सफल कायाकल्प के साथ-साथ यमुना नदी की सफाई और जीर्णोद्धार को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Exit mobile version