Site icon hindi.revoi.in

सितम्बर में 15 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, गणेश चतुर्थी सहित कई पर्वों पर रहेगा अवकाश

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। रविवार से शुरू हो रहे सितम्बर के महीने में साप्ताहिक अवकाशों के अलावा कई पर्व व त्योहार पड़ रहे हैं। यही वजह है कि इस माह 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

हालांकि 15 छुट्टियों का मतलब यह नहीं है कि देशभर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्थान विशेष के पर्व-त्योहार और खास मौकों के लिए यह छुट्टियां जारी करता है। उदाहरण के लिए 23 सितम्बर को महाराजा हरिसिंह की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे जबकि देश के अन्य हिस्सों में उस दिन बैंक खुले रहेंगे।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी सितम्बर माह की छट्टियों की लिस्ट पर गौर करें तो पहले सप्ताह में ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सात सितम्बर को देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ समेत सभी प्रदेशों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिसके चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सितम्बर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Exit mobile version