Site icon hindi.revoi.in

अलर्ट : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की लिस्ट

Social Share

नई दिल्ली, 29 मार्च। देशभर में 28 और 29 मार्च को बैंकों की राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल के बाद अगले माह यानी अप्रैल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अप्रैल माह में निर्धारित अवकाशों की एक सूची जारी की है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) हर साल एक अवकाश कैलेंडर प्रकाशित करता है, जो बताता है कि भारत में बैंक कब बंद रहेंगे। आरबीआई की वेबसाइट पर इस आशय की जानकारी उपलब्ध है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अलग-अलग राज्यों में अप्रैल माह में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में अवकाश का निर्धारण देश में आरबीआई और स्‍थानीय स्‍तर पर कभी-कभी राज्य सरकारें भी करती हैं। कहीं-कहीं बैंकिंग अवकाश राज्य के विशिष्ट त्योहारों पर भी आधारित होते हैं, और एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं।

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार अप्रैल, 2022 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची इस प्रकार है –

Exit mobile version