Site icon Revoi.in

मई माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

Social Share

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। मई माह की शुरुआत छुट्टियों के साथ होगी और महीनेभर मे कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी मई माह में कुल 14 दिनों तक कामकाज नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई माह में पड़ने वाली छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी है।

छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन और एटीएम सर्विस जारी रहेगी

दरअसल, देश में क्षेत्रवार उत्सवों, लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय त्योहार के कारण अलग-अलग जगहों पर कुल आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा मई में चार रविवार और दो शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन और एटीएम सर्विस जारी रहेगी।

मई माह में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

एक मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर पूरे महाराष्ट्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी। पांच मई को रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा। सात मई को लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

आठ मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 11 मई को शनिवार की छुट्टी की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।

12 मई को दूसरे रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 13 मई को लोकसभा के चौथे चरण के मतदान के अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 16 मई को सिक्किम स्टेट डे के अवसर पर यहां सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 मई को तीसरे रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 20 मई को लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव के अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 मई को चौथे शनिवार की छुट्टियों की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। 26 मई को चौथे रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि डिजिटल बैंकिंग के दौर में बैंकों में अवकाश के दिन ब्रांच बंद रहने के बावजूद ऑनलाइन सर्विस जारी रहेंगी। इसके अलावा बैंकों के एटीएम की सर्विस यथावत रहेंगी। इन सुविधाओं का लाभ आप छुट्टी के दिन भी उठा सकते हैं।