Site icon hindi.revoi.in

अलर्ट : लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, घरेलू शेयर बाजार में भी इतने दिनों तक रहेगी बंदी  

Social Share

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। देशभर में अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीयकृत बैंकों में अवकाश रहेगा। इसी क्रम में भारतीय शेयर बाजार में भी इतने दिनों तक बंदी रहेगी।

दरअसल, 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक नहीं खुलते है। 13 अप्रैल को रविवार है और इस दिन भी सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहता है। सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश है, इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, अंबेडकर जयंती के दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें मिजोरम, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इस कारण इन राज्यों  के लोग बैंक से जुड़े कार्य मंगलवार को ही संपन्न कर पाएंगे।

शेयर बाजार की बात करें तो शनिवार और रविवार को वैसे ही साप्ताहिक अवकाश रहता है, लेकिन इस बार सोमवार 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। यानी शनिवार 12 अप्रैल, रविवार 13 अप्रैल और सोमवार 14 अप्रैल को बाजार बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों जगह कोई भी व्यापार नहीं होगा। यह जानकारी शेयर बाजार के हॉलिडे कैलेंडर से मिली है।

Exit mobile version