Site icon hindi.revoi.in

बैंककर्मी 24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे, IBA के साथ बातचीत असफल रहने पर UFBU की घोषणा

Social Share

कोलकाता, 14 मार्च। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने घोषणा की है कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।

यूएफबीयू का कहना है कि आईबीए के साथ बैठक में सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सका, लिहाजा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 व 25 मार्च को बैंककर्मियों की हड़ताल रहेगी।

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (NCBE) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं। नौ बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

Exit mobile version