Site icon hindi.revoi.in

BOB के संग त्योहार की उमंग : सरकारी बैंक ने लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की दी सुविधा

Social Share

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने आजकल ‘बीओबी के संग त्योहार की उमंग’ नाम का अभियान चला रखा है। इसके तहत 10 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति जीवनभर के लिए जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल सकता है।

उल्लेखनीय है कि आजकल बैंक में खाता खोलना तो आसान हो है, लेकिन खाते में न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता रहती है और न्यूनतम राशि से कम पैसा होने पर बैंक ग्राहकों से जुर्माना वसूलते हैं। हालांकि बैंक कुछ ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा भी देते हैं। लेकिन यह सुविधा सबको नहीं मिलती। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा की यह पेशकश काफी आकर्षक लग रही है।

bob LITE Savings Account

दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने bob LITE Savings Account की शुरुआत की है। इसके तहत खाता खोलने वाले वाले को जीवनभर जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा मिलती है। यही नहीं, ग्राहक चाहे तो वह जीवनभर के लिए फ्री रूपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी ले सकते हैं। हालांकि रूपे कार्ड की सुविधा लेने के लिए उन्हें खाते में क्वार्टरली एवरेज बैलेंस के रूप में एक मामूली सी रकम रखनी होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में रिटेल डिपार्टमेंट के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बैंक त्योहारी मौसम के दौरान जो कैम्पेन चलाए हुए है, उसी के तहत बीओबी लाइट अकाउंट खोलने की शुरुआत की गई है। जिन ग्राहक को डेबिट कार्ड की सुविधा नहीं चाहिए, उन्हें तो जीरो बैलेंस की सुविधा मिलेगी।

डेबिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक शुल्क नहीं चुकाना होगा

उन्होंने कहा कि जो ग्राहक जीवनभर फ्री में रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा चाहते हैं, उन्हें मामूली Quarterly Average Balance (QAB) बनाए रखना होगा। फिर उन्हें हर साल डेबिट कार्ड के लिए शुल्क नहीं चुकाना होगा। इन्हें कुछ शर्त पूरा करने पर क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही हर वित्त वर्ष के दौरान फ्री में 30 लीफ वाला चेक बुक मिलेगा।

फ्री डेबिट कार्ड के लिए इतना बैलेंस रखना आवश्यक

बैंक से मिली सूचना के मुताबिक जिन ग्राहकों को जीवनभर फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा चाहिए, उनका अकाउंट यदि मेट्रो या शहरी शाखा में है तो उन्हें 3000 रुपये का बैलेंस रखना होगा। यदि उनका ब्रांच सेमी अरबन इलाके में है तो उन्हें 2000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। ग्रामीण शाखाओं के ग्राहकों को इस सुविधा के लिए महज 1000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। इन फ्री डेबिट कार्ड पर भी आपको अट्रेक्टिव ऑफर और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए लिखने-पढ़ने का ज्ञान जरूरी

bob LITE Savings Bank Account किसी भी निवासी भारतीय के लिए है। शर्त है कि उसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो और उसे लिखने-पढ़ने का ज्ञान हो। ऐसे खाताधारकों को क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा मिल सकती है।

Exit mobile version