Site icon Revoi.in

द्वितीय टेस्ट : उमेश और अश्विन के सामने बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमटी

Social Share

मीरपुर, 22 दिसम्बर। टीम इंडिया ने गुरुवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रारंभ दूसरे व अंतिम टेस्ट का पहला दिन अपने नाम कर लिया, जब अनुभवी गेंदबाजों – पेसर उमेश यादव (4-25) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4-71) के सामने मेजबूानों की पहली पारी 73.5 ओवरों में 227 रनों पर ही सीमित हो गई।

सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम ने आठ ओवरों के बचे खेल में बिना क्षति 19 रन बनाए। प्रथम टेस्ट के शतकवीर शुभमन गिल 14 (20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और कप्तान लोकेश राहुल तीन रन (30 गेंद) बनाकर क्रीज पर उपस्थित थे।

मोमिनुल हक को छोड़ अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सके

शेरे बांग्लादेश नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले उतरे मेजबानों को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही नियंत्रित कर रखा था। इसका नतीजा यह हुआ कि मोमिनुल हक (84 रन, 157 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज 30 का निजी स्कोर पार नहीं कर सका।

बांग्लादेशी पारी में पहली सफलता जयदेव उनादकट (2-59) को मिली, जिन्होंने 15वें ओवर में पहले टेस्ट के शतकवीर ओपनर जाकिर हसन (15) को राहुल से कैच करा दिया। वहीं अगले ओवर में अश्विन ने इसी स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज (24 रन, तीन चौके) को पगबाधा कर दिया। कप्तान शाकिब अल हसन (16) व मोमिनुल हक ने लंच (28 ओवरों में 2-82) निकाला।

स्कोर कार्ड

लेकिन लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर उमेश यादव ने शाकिब की विदाई कर दी। इसके बाद चौथे विकेट के लिए पारी की सबसे बड़ी 48 रनों की भागीदारी मोमिनुल व मुशफिकुर रहीम (26 रन, 46 गेंद, पांच चौके) के बीच देखने को मिली। हालांकि उनादकट ने मुशफिकुर को विकेट के पीछे ऋषभ पंत से कैच करा यह भागीदारी तोड़ दी (4-130)।

14 रनों की वृद्धि पर लौट गए बांग्लादेश के अंतिम 5 बल्लेबाज

मोमिनुल ने लिट्टन दास (25 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मेहदी हसन मिराज (15) के सहयोग से दूसरा सत्र पार किया। लेकिन चाय (57 ओवरों में 5-184) के बाद उमेश ने मेहदी को 213 के योग पर क्या लौटाया कि लाइन ही लग गई। अंतिम पांच विकेट तो 44 गेंदों के भीतर 14 रनों की वृद्धि पर लौट गए। इनमें मोमिनुल नौवें बल्लेबाज के तौर पर अश्विन के तीसरे शिकार बने।