Site icon Revoi.in

बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की पीड़ा – ‘हिन्दुओं के लिए जो करते हैं, उसका नहीं होता प्रचार’

Social Share

ढाका, 19 अगस्त। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के हिन्दू समुदाय से कहा है कि वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें। ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर की ओर से आयोजित एक वर्चुअल इवेंट में हिस्सा लेते हुए शेख हसीना ने कहा, ‘बांग्लादेश में सभी लोग अपने धर्म से इतर समान अधिकार रखते हैं।’

हिन्दू समुदाय से अपील – वे खुद को अल्पसंख्यक न समझें

शेख हसीना ने हिन्दू समुदाय का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप लोगों के पास भी उतने ही अधिकार हैं, जितने मेरे पास हैं। । उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें। यदि आप देश के नागरिक हैं तो फिर आपके अधिकार समान हैं। आपके पास वही अधिकार हैं, जो मेरे पास हैं।’

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हिन्दू समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए शेख हसीना ने कहा, ‘आप लोग खुद को कमतर न समझें। यदि देश के सभी लोग इसी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो फिर किसी भी धर्म के खराब लोग सद्भाव को खराब नहीं कर सकेंगे। हमें यह भरोसा रखना होगा और एकता के साथ आगे बढ़ना होगा।’

‘कुछ लोग यह दिखाना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत बहुत खराब है’

हालांकि शेख हसीना ने हिन्दुओं के एक वर्ग की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो यह दिखाना चाहते हैं कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात बहुत दुख के साथ कहना चाहती हूं कि देश में जब भी कोई घटना होती है तो कुछ लोग देश और विदेश में यह फैलाने की कोशिश करते हैं कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हालत खराब है और उनके पास कोई अधिकार नहीं हैं।’

बांग्लादेशी पीएम ने कहा, ‘देश में कोई भी घटना होती है तो सरकार उस पर तत्काल एक्शन लेती है। लेकिन इसके बाद भी यह प्रचारित किया जाता है कि यहां हिन्दुओं के पास कोई अधिकार नहीं हैं। इसके विपरीत सरकार की ओj से जो एक्शन लिया जाता है, उस पर कोई बात नहीं होती।’

ढाका में दुर्गा पूजा के पंडाल पश्चिम बंगाल या कोलकाता से भी ज्यादा

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब एक्शन लिया गया तो मंदिर की रक्षा करते हुए पुलिस फायरिंग में मुस्लिम मारे गए। ऐसी भी घटनाएं इस देश में हुई हैं। उन्होंने कहा कि ढाका में दुर्गा पूजा के पंडाल पश्चिम बंगाल या कोलकाता से भी ज्यादा हैं। यहां दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है।