Site icon Revoi.in

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता में मृत पाए गए, सुनियोजित हत्या की आशंका

Social Share

कोलकाता, 22 मई। भारत में इलाज के लिए आए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम आज कोलकाता में मृत पाए गए। कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में न्यू टाउन के पॉश आवासीय परिसर के एक अपार्टमेंट से रहस्यमय परिस्थितियों में उनका शव बरामद किया गया। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सदस्य अजीम पिछले आठ दिनों से लापता थे।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान बोले – यह सुनियोजित हत्या

इस बीच बांग्लादेशी समाचार पत्र डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने सांसद की हत्या को ‘सुनियोजित हत्या’ कहा है। बांग्लादेश पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों (सभी बांग्लादेशी) को गिरफ्तार किया है।

अजीम आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखे गए थे

अनवारुल अजीम को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था, जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे। कोलकाता के बिधाननगर में एक पारिवारिक मित्र के अनुसार, सांसद ने उल्लेख किया था कि वह दिल्ली की यात्रा करेंगे। लेकिन 13 मई के बाद से उनसे कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ।

ढाका में अनवारुल अजीम के परिवार और बिधाननगर में उनके दोस्त के साथ केवल मोबाइल संदेशों का आदान-प्रदान हुआ। अजीम के पारिवारिक मित्र गोपाल विस्वास द्वारा बिधाननगर के बारानगर पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अपने पिता से संपर्क नहीं हो पाने के बाद सांसद की बेटी ने उनसे संपर्क किया था।

अजीम ने काफी समय से अपार्टमेंट किराए पर ले रखा था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनवारुल अजीम ने काफी समय से वह अपार्टमेंट किराए पर ले रखा था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि परिसर के अन्य निवासियों ने जांच अधिकारियों को बताया है कि कुछ लोग सांसद से मिलने के लिए अक्सर उस फ्लैट में आया करते थे।