Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेशी महिलाओं ने रचा इतिहास, भारत को पहली बार एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दी मात

Social Share

मीरपुर, 16 जुलाई। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद बांग्लादेशी महिलाओं ने रविवार को यहां शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमानों के खिलाफ डी/एल पद्धति के जरिए 40 रनों से जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की महिला एक दिनी एतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत पर यह पहली जीत है। अब भारत को यह सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेशी पारी के दौरान 16वें ओवर में आई बारिश के व्यधान के बाद छह ओवरों की कटौती करनी पड़ी और मुकाबला 50 की बजाय 44 ओवरों का करना पड़ा। हरमनप्रीत कौर की टीम ने टॉस जीतने के बाद बेहतर गेंदबाजी की और अमनजोर कौर (4-31) व देविका वैद्य (2-36) के सामने बांग्लादेशी टीम 43 ओवरों में 152 रनों पर ऑल आउट हो गई।

स्कोर कार्ड

लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने कहीं ज्यादा निराशा किया और पूरी टीम 35.5 ओवरों में ही 113 रनों पर सीमित हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक 20 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मारूफा अख्तर 29 रन देकर चार विकेट लिए। राबिया खातून ने भी 30 रन देकर तीन विकेट झटके। सीरीज के अंतिम दोनों मुकाबले 19 व 21 जुलाई को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

Exit mobile version