Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : बांग्लादेश 84 पर बिखरा, तीसरी जीत से दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत किया सेमीफाइनल का दावा

Social Share

अबु धाबी, 2 नवंबर। चुनौती से पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश की मंगलवार को जाएद क्रिकेट स्टेडियम में दुर्गति देखने को मिली, जब दक्षिण अफ्रीका ने उसे 39 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश का अपना मजबूत दावा बनाए रखा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

सिक्के की उछाल गंवाने वाली बांग्लादेशी टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने 20 ओवरों का कोटा भी नहीं खेल सकी और 18.2 ओवरों में में महज 84 रनों पर बिखर गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका को भी चार विकेट गंवाने पड़े। फिलहाल उसने 13.3 ओवरों में 86 रन बना लिए।

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच से होगा ग्रुप एक के विजेता का फैसला

सुपर12 चरण के ग्रुप एक में अब दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों में छह अंक हैं और वह इंग्लैंड (चार मैचों में आठ अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। समझा जाता है कि इन दोनों के बीच होने वाली अंतिम टक्कर से ही ग्रुप विजेता का फैसला होगा। हालांकि सेमीफाइनल के दो स्थानों के लिए इन दोनों के साथ त्रिकोणात्मक लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया भी है, जिसके तीन मैचों में चार अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अंग्रेजों से हार चुके कंगारुओं को अभी बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से मुलाकात होनी है और वे भी अधिकतम आठ अंक बटोर सकते हैं।

रबाडा और एनरिच ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी का पटरा बैठाया

मुकाबले की बात करें तो टॉस का अहम रोल यहां भी जारी रहा और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की दुर्गति हुई। इस क्रम में अपनी पांच गेंदों के भीतर तीन शिकाक करने वाले ‘मैन ऑद द मैच’ कगिसो रबाडा (3-20) और एनरिच  नोर्किया (3-8) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी का पटरा बैठाकर रख दिया। इस दौरान मेहदी हसन (27) और और लिटन दास (24) 20 के ऊपर जा सके।

कप्तान बावुमा दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाकर लौटे

जवाबी काररवाई में क्विंटन डी कॉक (16 रन) सहित तीन बल्लेबाज पॉवरप्ले में 33 रनों के भीतर लौट चुके थे। लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 31 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने रेजी वान डेर डुसेन (22 रन) के साथ मिलकर 47 रनों की भागीदारी से टीम की बांछें खिला दीं। हालांकि विजयी चौका डेविड मिलर (नाबाद पांच रन) ने जड़ा। तस्किन अहमद ने 18 रन देकर दो विकेट निकाले।

Exit mobile version