Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम भारत में नहीं खेलेगी, स्कॉटलैंड की भागीदारी का रास्ता साफ

Social Share

ढाका, 22 जनवरी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अगले माह सात फरवरी से भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया, जिससे बांग्लादेश के स्थानापन्न के तौर पर टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की भागीदारी का रास्ता साफ हो गया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की मैच स्थल बदलने की मांग खारिज कर दी थी।

क्रिकेट को संचालित करने वाली विश्व संस्था ICC ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा। आईसीसी ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था। बांग्लादेश को बृहस्पतिवार तक फैसला लेने का समय दिया गया था।

आसिफ नजरुल बोले – ‘आईसीसी का रुख हमें स्वीकार्य नहीं’

हालांकि एक कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि आईसीसी का रुख उन्हें स्वीकार्य नहीं है। नजरुल ने कहा, ‘हालांकि हमारे क्रिकेटरों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है, लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा का खतरा अब भी बना हुआ है। यह चिंता किसी काल्पनिक विश्लेषण पर आधारित नहीं है।’

बांग्लादेश को अब भी आईसीसी से न्याय की उम्मीद

उन्होंने आगे कहा, ‘हम अब भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। हमारी टीम तैयार है। हमें उम्मीद है कि आईसीसी हमारे वास्तविक सुरक्षा जोखिमों पर विचार करके हमें श्रीलंका में खेलने की इजाजत देकर न्याय करेगा।’

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा – यह आईसीसी की विफलता

वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा, ‘आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी लोकप्रियता घट रही है। उन्होंने दो करोड़ लोगों को कैद कर रखा है। क्रिकेट ओलम्पिक में शामिल होने जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है।’

अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा, हम आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे। हम संघर्ष करते रहेंगे। आईसीसी बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है। उस मामले में (भारत) एकमात्र निर्णय लेने वाला था।’

बांग्लादेश को भारत में चार मैच (तीन कोलकाता में और एक मुंबई में) खेलने हैं। देश ने सुरक्षा चिंताओं को तब उठाया, जब तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर कर दिया गया था।

Exit mobile version