Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ‘टाइम्ड आउट’ विवाद के अगले दिन विश्व कप से बाहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 7 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप 2023 में एक फैसले की वजह से सुर्खियों में आए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बाईं तर्जनी की चोट के कारण वह राउंड रॉबिन लीग में टीम का आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही स्पर्धा से बाहर हो चुकी है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान बाईं तर्जनी में लगी चोट

शाकिब को यहां सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। खेल के बाद एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिससे वह 11 नवम्बर को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के टूर्नामेंट के आखिरी मैच से बाहर हो गए। राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने चोट के बारे में अधिक जानकारी दी।

एक्सरे में फ्रैक्चर की पुष्टि, बांग्लादेश लौटेंगे

बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा – शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाईं तर्जनी पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने सहायक टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी जारी रखी थी। मैच के बाद उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। तीन से चार सप्ताह में ठीक होने का अनुमान है। वह अपना पुनर्वास शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।

हरफनमौला खेल के लिए बने थे प्लेयर ऑफ द मैच

शाकिब ने 65 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रनों की उपयोगी पारी खेली और अपनी टीम को श्रीलंका पर तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी भी की थी और 57 रन देकर दो विकेट झटके थे। तनावपूर्ण संघर्ष में बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिलाया।

एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम्ड आउट अपील पर आलोचना झेलनी पड़ रही

फिलहाल मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ शाकिब ने टाइम्ड आउट की अपील की थी और इस विवादित तरीके पर लोग काफी आलोचना भी कर रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि शाकिब ने खेल भावनाओं का सम्मान नहीं किया। हालांकि बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि यदि गलत है तो आईसीसी को नियम में बदलाव करना चाहिए। उन्होंने नियमों के दायरे में रहकर टीम हित को देखते हुए अपील की थी।

फिलहाल यदि खेल भावना की बात करें तो शाकिब अल हसन पूर्व में कई अवसरों पर खुद नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं और अक्सर कई तरह के विवादों में फंसते रहे हैं। अपनी ऐसी हरकतों की वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुए हैं। वह अपनी घरेलू लीग में कई बार अम्पायरों के साथ भी बदसलूकी करते हुए दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने कितनी बार क्रिकेट नियमों का उल्लंघन किया है। इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोलर्स अब शाकिब को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Exit mobile version