Site icon hindi.revoi.in

बलासोर रेप केस: बीजेडी नेता ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार बनने के बाद बढ़ गए अपराध

Social Share

नई दिल्ली, 3 सितम्बर। बालासोर बलात्कार और हत्या मामले पर बीजेडी नेता प्रताप केशरी देव ने कहा, “यह बहुत ही निराशाजनक और दिल दहला देने वाली घटना है कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई।

पिछले शनिवार को मांग चर्चा के दौरान हमने विपक्ष की ओर से यह मुद्दा उठाया था कि सरकार (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। सांप्रदायिक आधार पर हिंसा में तेजी आई है, हत्याएं हुई हैं और बलात्कार के कई मामले सामने आए हैं।”

उन्होंने कहा कि यह बहुत निराशाजनक और दुखद है। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में नौ वर्षीय आदिवासी बच्ची से बलात्कार और हत्या के आरोप में 46 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रेमुना पुलिस प्रभारी हसीना कुलु ने बताया कि बच्ची 27 अगस्त को अपने घर से लापता हो गई थी और 30 अगस्त को उसका सड़ा-गला शव एक खाली पड़े घर में मिला था।

कुलु ने बताया कि आरोपी रबी सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार और हत्या से संबंधित विभिन्न धाराओं और ‘पॉक्सो’ कानून के तहत आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया और अपराधों से निपटने के मौजूदा सरकार के तौर-तरीकों की आलोचना की।

पटनायक ने कहा, ‘‘इस ताजा मामले समेत सभी बड़े अपराधों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जानी चाहिए जो गृह मंत्री भी हैं। यह एक गंभीर मामला है जो मेरी सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुआ।’’

ओडिशा के बालासोर में नौ वर्षीय आदिवासी बच्ची से बलात्कार और हत्या के आरोप में 46 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रेमुना पुलिस प्रभारी हसीना कुलु ने बताया कि बच्ची 27 अगस्त को अपने घर से लापता हो गई थी और 30 अगस्त को उसका सड़ा-गला शव एक खाली पड़े घर में मिला था।

कुलु ने बताया कि आरोपी रबी सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर बलात्कार और हत्या से संबंधित विभिन्न धाराओं और ‘पॉक्सो’ कानून के तहत आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version