Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में बकरीद की धूम: मुस्लिम समुदाय ने अदा की नमाज, एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। राष्ट्रीय राजधानी में बकरीद के अवसर पर शनिवार सुबह मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोगों ने एकता और निष्ठा की भावना के साथ नमाज अदा की। बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। पारंपरिक कपड़े, टोपी पहने और पूरे उत्साह के साथ पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में विशेष नमाज के लिए इकट्ठा हुए।

जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और सीलमपुर, ओखला और निजामुद्दीन जैसी मस्जिदों में काफी भीड़ देखी गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और बकरीद के शांतिपूर्ण उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक तैनाती की गई है, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), अर्द्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की कई टीम तैनात की गई है। दिल्ली में कई जांच चौकियां स्थापित की गई हैं तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version