Site icon hindi.revoi.in

बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, वाट्सएप संदेश में लिखा – ‘कांग्रेस छोड़ दो वरना..’

Social Share

नई दिल्ली, 8 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले ओलम्पियन पहलवान बजरंग पूनिया को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली।

कांग्रेस में शामिल होने के तत्काल बाद अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए बजरंग को यह धमकी एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वाट्सएप मैसेज के जरिए मिली। मैसेज में भेजने वाले ने लिखा कि बजरंग को कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

धमकी भरे मैसेज में कहा गया है, ‘बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम तुम्हें दिखा देंगे कि हम क्या हैं। जहां चाहो शिकायत कर लो, यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’

फिलहाल धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विनेश फोगटपूनिया का राजनीति में प्रवेश

उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध की अगुआई करने वाले ओलम्पियन विनेश फोगट और पुनिया शुक्रवार को ही कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति के मैदान में उतरे और ‘न डरने और न पीछे हटने’ की कसम खाई थी। पुनिया को कांग्रेस की किसान इकाई में भूमिका मिली, वहीं फोगट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मिल गया है।

Exit mobile version