Site icon Revoi.in

बजाज ऑटो ने रचा इतिहास : लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक ‘फ्रीडम 125’, शुरुआती मूल्य 95 हजार रुपये

Social Share

पुणे, 5 जुलाई। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता निजी कम्पमी बजाज ऑटो लिमिटेड ने दुनिया की पहली CNG-पावर्ड मोटरसाइकिल लॉन्च की है। बजाज ‘फ्रीडम 125’ नाम की यह बाइक पेट्रोल पर चलती है, लेकिन एक बटन दबाकर इसे कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) में बदला जा सकता है। वैसे तो CNG-पावर्ड कारें एक दशक से भी ज्यादा समय से बाजार में मौजूद हैं। लेकिन इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली यह भारत में ही नहीं वरन पूरी दुनिया में पहली मोटरसाइकिल है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया लॉन्च

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यहां एक समारोह में इस बाइक को लॉन्च किया। उन्होंने साथ ही भारत के कच्चे तेल के आयात बिल को कम करने और वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास पर प्रकाश डालते हुए गडकरी ने धन और रोजगार सृजन, दोनों के रूप में इसकी भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने जापान को पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बनने के लिए भारत पर गर्व व्यक्त किया।

बजाज फ्रीडम 125‘ की शुरुआती कीमत

इस बाइक की कीमत बेस ‘ड्रम’ वैरिएंट के लिए 95,000 रुपये से शुरू होती है। बजाज फ्रीडम 125 की शुरुआत से दोपहिया वाहन बाजार पर काफी असर पड़ सकता है। सीएनजी तकनीक ईंधन की लागत और उत्सर्जन को कम करने की क्षमता प्रदान करती है, जो भारतीय दोपहिया वाहन मालिकों के लिए दोनों ही महत्वपूर्ण कारक हैं।

Freedom 125 CNG का पावरट्रेन, 330 किमी तक का माइलेज

पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है। साथ में दो किलोग्राम का सीएनजी टैंक और दो लीटर का ही पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है। रेंज का जहां तक सवाल है तो तो कम्पनी का दावा है कि यह बाइक 330 किमी तक का माइलेज दे सकती है, जो इसे यात्रियों के लिए एक अत्यधिक कुशल विकल्प बनाती है। 8000 RPM पर यह बाइक 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।