Site icon hindi.revoi.in

बिहार : जेल से रिहाई के बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मिले बाहुबली नेता आनंद मोहन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पटना, 24 मई। बिहार में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में 14 वर्षों की सजा काटकर जेल से रिहा होने के बाद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमने-सामने मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। आनंद मोहन ने इसके पहले मंगलवार की शाम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी।

आनंद मोहन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। मुलाकात के दौरान आनंद मोहन के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि यह जानकारी साझा नहीं की गई कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत के मुद्दे क्या रहे, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव समेत इनके रिहाई का जो मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है, उसको लेकर भी बातचीत हुई होगी।

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह शिष्टाचारवश नीतीश कुमार से भेंट की। वहां काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में उनकी नीतीश कुमार से मुलाकात हुई। यह पूछे जाने पर क्या कोई राजनीतिक बात भी हुई तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। उल्लेखनीय है कि जेल से निकलने के बाद पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और पटना में बड़ी रैली आयोजित करने की घोषणा की है।

इस बीच आनंद मोहन और नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आनंद मोहन को लेकर महागठबंधन की सरकार में क्या खिचड़ी पक रही है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

बिहार प्रिजन मैनुअल में संशोधन के बाद हो सकी थी बाहुबली नेता की रिहाई

गौरतलब है कि 14 साल की सजा पूरी करने के बाद नीतीश कुमार की मेहरबानी से आनंद मोहन आजाद हो गए। इसके लिए नीतीश सरकार ने बिहार प्रिजन मैनुअल में संशोधन करके उस उपबंध को हटा दिया, जिसमें ड्यूटी के दौरान लोकसेवक की हत्या के जुर्म में दोषी की समय पूर्व रिहाई और माफी की मनाही थी। जेल नियमों में बदलाव के बाद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ हो गया और 27 कैदियों को बिहार की जेलों से रिहा किया गया।

आनंद मोहन की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित

हालांकि आनंद मोहन की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की समय से पूर्व रिहाई देने से संबंधित मूल रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले में आठ अगस्त को अगली सुनवाई होगी।

Exit mobile version