Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : बदरीनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी भी बर्फ से लकदक

Social Share

देहरादून, 5 नवम्बर। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है और इसी कड़ी में बदरीनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी भी बर्फ से लकदक हो गई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। सुबह-शाम लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे जा सकते हैं।

बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवम्बर को बंद होने हैं

बर्फबारी के बाद बदरीनाथ पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चेहरे भी खिले हुए हैं। वे दर्शन-पूजन के साथ ही बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवम्बर को बंद होने हैं। लेकिन अब भी धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। धाम में बर्फबारी के बाद तापमान सुबह-शाम माइनस में जा रहा है।

बदरीनाथ धाम के साथ ही केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के साथ ही केदारनाथ धाम ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं और धाम में सन्नाटा पसरा है।

बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

फिलहाल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी के बाद उन्हें बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही बर्फबारी के बाद उत्तराखंड की शीतकालीन चारधाम यात्रा को भी रफ्तार मिल सकती है।

इससे पहले देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भी उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था। वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया पांच नवम्बर को पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के मौसम को प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने बताया उत्तराखंड में छह नवम्बर के बाद मौसम शुष्क रहेगा।

Exit mobile version