Site icon Revoi.in

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले बाबुल सुप्रियो – अपने फैसले पर मुझे गर्व है

Social Share

कोलकाता, 18 सितम्बर। दो माह के अंतराल पर ही राजनीतिक संन्यास तोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है और वह बंगाल की सेवा करने के लिए राजनीति में लौटे हैं।

गौरतलब है कि टॉलीवुड से लोकप्रियता हासिल करने के बाद राजनीति में प्रवेश और फिर वहां से मोदी सरकार में मंत्री पद की शोभा बढ़ाने वले बाबुल सुप्रियो गत जुलाई में केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के दौरान कुर्सी जाने से इतने आहत हुए कि उन्होंने न सिर्फ भाजपा छोड़ी वरन राजनीति से ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। फिलहाल आज उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर सबको चौंका दिया।

बंगाल की सेवा करने के लिए टीएमसी में आया हूं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ’ ब्रायन की मौजूदगी में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं, मैंने ये दिल से कहा था। तब मेरे सभी दोस्तों ने कहा था कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत है और भावावेश में लिया गया है।’

बाबुल ने कहा, ‘मुझे अपना फैसला बदलने पर गर्व है। बंगाल की सेवा करने के लिए टीएमसी में आया हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं सोमवार को दीदी से मिलूंगा। मैं गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं।’

आसनसोल सीट पर बने रहने का अब कोई मतलब नहीं

भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता के लिए प्रचार करने के सवाल पर बाबुल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दीदी को मेरे प्रचार की जरूरत है। अगर प्रचार के लिए कहा गया तो जरूर करूंगा। मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं।’

सुप्रियो ने कहा, ‘दीदी और अभिषेक ने मुझे बड़ा मौका दिया है। टीएमसी में शामिल होने के बाद अब आसनसोल में अपनी सीट पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। मैं आसनसोल की वजह से ही राजनीति में आया। जितना हो सके, यहां के लोगों के लिए करूंगा।’

केंद्र सरकार ने सुप्रियो की सुरक्षा में की कटौती

इस बीच केंद्र सरकार ने बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा कम कर दी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को कम कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किए जाने के बाद कवर को जेड श्रेणी के दूसरे उच्चतम स्तर से घटाकर वाई श्रेणी कर दिया गया है। केंद्रीय योजना के तहत वीवीआईपी और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला सुरक्षा कवर, उच्चतम जेड+ से लेकर जेड, वाई+, वाई और एक्स श्रेणियों तक होता है।