मुंबई, 28 दिसंबर। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही चार्जशीट दायर करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रहे मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिराकारी कुछ दिनों में चार्जशीट दायर करेगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 26 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी जिसमें तीन आरोपियों को फरार बताया जाएगा जिनके नाम शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है।
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच को हत्या की वजह को लेकर अब तक कोई ठोस चीज़ नहीं मिली है। मुम्बई क्राइम ब्रांच ने SRA डिस्प्यूट एंगल की भी जांच की पर पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा जो इस ओर इशारा करे कि हत्या की वजह SRA प्रोजेक्ट रही होगी।
- सलमान खान के करीबी थे बाबा सिद्दीकी
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस फिलहाल हत्या की वजह मान कर चल रही है कि बाबा सिद्धीकी सलमान खान के करीबी थे। मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि जितनी भी गिरफ्तारियां हुई है वो सभी एक्जीक्यूशन लेवल पर जुड़े आरोपी हैं जिन्हें यह नहीं पता कि क्यों मारा जा रहा है? उन्होंने इस हत्या को अंजाम सिर्फ उन्हें मिले टास्क की वजह से किया.
- हत्या की कोई और वजह नहीं दिख रही
पुलिस का कहना है कि जबतक इस मामले में फरार आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर गिरफ्तार नहीं होते तब तक हत्या की कोई और वजह नहीं दिख रही है. बता दें कि मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उस वक्त की गई थी जब वह अपने बेटे और बंद्रा के विधायक जीशान सिद्दीकी से उनकी ऑफिस में मिलकर निकल रहे थे। गोली लगने के बाद उन्हें घाटकोपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।