Site icon Revoi.in

बाबा रामदेव ने महिलाओं पर की अमर्यादित टिप्पणी, दिल्ली महिला आयोग की काररवाई की मांग

Social Share

मुंबई, 27 नवम्बर। योगगुरु बाबा रामदेव महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान के कारण फिर विवादों में घिर गए हैं। अहम बात यह है कि जिस समय उन्होंने विवादित बयान दिया, उस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस भी मंच पर थी।

रामदेव ने योग शिविर के दौरान कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। उनके इस बयान पर अब दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और योगगुरु की निंदा की है।

दरअसल, रामदेव की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रामदेव के विवादित बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो साझा किया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “महिलाओं का अपमान करने वाली टिप्पणी के लिए रामदेव को माफी मांगनी चाहिए।”

स्वाति मालीवाल ने की आलोचना

स्वाति मालीवाल ने रामदेव के बार पर ट्वीट किया, “महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी अशोभनीय और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेवजी को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए!”

भड़क उठे संजय राउत

गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की और पूछा कि अमृता फडणवीस ने टिप्पणी किए जाने पर विरोध क्यों नहीं किया।

संजय राउत बोले – क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली में गिरवी रखी है?

संजय राउत ने कहा है कि जब राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के गांवों को कर्नाटक ले जाने की धमकी देते हैं और अब जब भाजपा प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली में गिरवी रखी है?