Site icon hindi.revoi.in

बाबा रामदेव ने की राहुल गांधी की आलोचना, बोले – खाते हिन्दुस्तान का और गीत दूसरे देशों का गाते हैं

Social Share

हरिद्वार, 8 मार्च। योग गुरु बाबा रामदेव ने ब्रिटेन में भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वो खाते हिन्दुस्तान का है, लेकिन गीत पूरी दुनिया में दूसरे देशों के गाते हैं। राजनेताओं को तो ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए। जिनको भारत में रहकर और जनता का वोट लेकर नेता बनना है, वो ऐसा काम कैसे कर जाते हैं?

योग गुरु ने दक्षिण काली मंदिर के नील धारा गंगा तट पर मनाई होली

दरअसल बाबा रामदेव होली का त्योहार मनाने के लिए बुधवार को दक्षिण काली मंदिर के नील धारा गंगा तट पर पहुंचे थे। उन्होंने गंगा तट पर संन्यासियों और साथियों के साथ फूलों की होली खेली। इस मौके पर फूलों के साथ गंगा जल से भी होली खेली गई और सबने गंगा स्नान भी किया। गंगा तट पर होली मनाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्र कल्याण और राष्ट्र की उन्नति का संकल्प भी लिया है।

बाबा रामदेव इस दौरान राहुल गांधी पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि दरअसल कुछ लोगों की फितरत ही ऐसी होती है, जो खाते तो हिन्दुस्तान का हैं और गीत पूरी दुनिया और देशों के गाते हैं। रामदेव ने यह भी कहा, ‘भारत और भारतीयता के साथ सनातन विरोध के जो लोग हैं, अब वो ऐसा करके अपने ही प्रति देश के अंदर एक घृणा या नफरत का भाव पैदा करवाते हैं। मुझे तो लगता है, नेताओं को ऐसा काम कतई नहीं करना चाहिए। भारत में रहकर और भारत के ही लोगों के वोट लेकर जिनको नेता बनना है, वो ऐसा कैसे कर लेते हैं? यह सोच कर उनकी बुद्धि पर तरस आता है।’

गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं। उन्होंने ब्रिटेन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और केंद्र सरकार, पीएम मोदी और भारत विरोधी बयान दिए हैं। राहुल गांधी के कुछ भाषणों पर भाजपा ने आपत्ति भी जताई है और आरोप लगाया है कि वह विदेश में जाकर भारत को बदनाम कर रहे हैं।

Exit mobile version