Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान सीएम पद की रेस में वसुंधरा के साथ शामिल होने पर बोले बाबा बालकनाथ – अटकलों को नजरअंदाज करें

Social Share

जयपुर, 9 दिसम्बर। राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट  से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ उनके नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर शनिवार को कहा कि लोग ऐसी चर्चाओं को नजरअंदाज करें।

‘मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है

बाबा बालकनाथ ने यह भी कहा कि उन्हें अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। बालकनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय से ही ताल्लुक रखने वाले बाबा बालकनाथ ने यह भी लिखा है कि पार्टी ने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्र सेवा का अवसर दिया।

स्पष्ट बहुमत के बाद सीएम चेहरे को लेकर अब तक संशय बरकरार

उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य की 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम बीते रविवार (तीन दिसम्बर) को आए थे। भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक संशय बरकरार है। मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी के नामों की अटकलें चल रही हैं।

राजनाथ सिंह की अगुआई में 3 पर्यवेक्षक करेंगे विधायक दल के नेता का चुनाव

भाजपा ने राजस्थान में विधायक दल का नेता चुनने के लिए निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने हेतु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। राजनाथ सिंह के अलावा दो अन्य पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े हैं।

Exit mobile version