बेंगलुरु, 4 नवम्बर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में शनिवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी नए कीर्तिमानों के दर्शन हुए। मसलन, एक ही विश्व कप में रचिन रवींद्र के तीसरे शतकीय प्रहार (108 रन, 94 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) के बीच न्यूजीलैंड जहां वैश्विक महाकुंभ का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में कामयाब हुआ तो वहीं पाकिस्तान की इतनी औसत दर्जे की गेंदबाजी शायद ही पहले कभी दिखी हो, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी सरीखे सुपरफास्ट गेंदबाज 90 से ज्यादा रन लुटाने के बाद विकेटहीन रहे। फिलहाल लक्ष्य का पीछा करते वक्त पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां ने विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए ऐसा सैकड़ा (नाबाद 126 रन, 81 गेंद, 11 छक्के, आठ चौके) ठोक दिया कि दूसरी पारी में बारिश की दो बाधाओं के बावजूद पाकिस्तान DLS आस्किंग रेट में बेहतर साबित हुआ और उसने DLS पद्धति से ही न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी हल्की उम्मीदें जीवंत रखीं।
🏏 Match Summary 🏏
A stunning ton from @FakharZamanLive and a calm knock from @babarazam258 as we earn a crucial win 👏#NZvPAK | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/eStwvvyUta
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2023
रचिन रवींद्र – केन विलियम्सन पर भारी पड़े फखर जमां व बाबर आजम
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद रचिन रवींद्र व कप्तान केन विलियम्सन (95 रन, 79 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट पर 180 रनों की भागीदारी के सहारे छह विकेट पर 401 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान बारिश से दूसरी बार खेल रुकने तक फखर जमां और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 66 रन, 63 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के साथ उनकी 194 रनों की भागीदारी की मदद से 25.3 ओवरों में ही एक विकेट पर ही 200 रन बना चुका था, जो डकवर्थ-लुइस मेथड के हिसाब से उसकी जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।
Fakhar Zaman's sizzling century helps him win the @aramco #POTM in Bengaluru 👊#CWC23 | #NZvPAK 📝: https://t.co/O0c6JDidVC pic.twitter.com/Xy7iUKSEcx
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2023
पाकिस्तान की चौथी जीत के बीच दक्षिण अफ्रीका भी अंतिम चार में
इस बीच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के परिणाम से दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल का टिकट पाने वाला दूसरा देश बन गया। भारत सात मैचों में 14 अंक लेकर पहले ही अंतिम चार में पहुंच चुका है जबकि दक्षिण के सात मैचों में 12 अंक हैं। अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, जिसने आज खेले गए दिन के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर 10 अंक जुटा लिए हैं, और अफगानिस्तान 12 अंक तक पहुंच सकते हैं।
Bringing the Protea Fire to the semi-finals 🔥
South Africa are through to the penultimate stage of #CWC23 👏 pic.twitter.com/v83TdskoUr
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 4, 2023
फिलहाल पाकिस्तान ने आठ मैचों में चौथी जीत के बाद अब न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बराबर आठ अंक बटोर लिए हैं। हालांकि कमजोर नेट रन रेट के चलते वह न्यूजीलैंड से एक स्थान नीचे पांचवें स्थान पर है, लेकिन उसने अफगानिस्तान को छठे स्थान पर धकेल दिया है।
न्यूजीलैंड की लगातार चौथी पराजय
वहीं शुरुआती चार मैचों में जीत के बाद लगातार चौथी पराजय झेलने वाले न्यूजीलैंड अब फंस गया प्रतीत हो रहा है क्योंकि सेमीफाइनल का तीसरा या चौथा स्थान भरने के लिए उसे अब कम से कम त्रिकोणीय लड़ाई झेलनी पड़ेगी। न्यूजीलैंड का नौवां व आखिरी मुकाबला श्रीलंका से नौ नवम्बर को इसी मैदान पर होना है जबकि पाकिस्तानी टीम 11 नवम्बर को कोलकाता में इंग्लैंड से अपना आखिरी मैच खेलेगी।
फखर जमां ने 63 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा
दुरुह लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को पहला झटका तो दूसरे ही ओवर में लग गया, जब टिम साउदी ने अब्दुल्ला शफीक (4) को विलियम्सन से कैच करा दिया। लेकिन इसके बाद बारिश के मंडरा रहे खतरे के बीच फखर जमां ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि कीवी गेंदबाज असहाय नजर आए। चौकों और छक्कों की झड़ी के बीच उन्होंने 63 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया। यह एक कैलेंडर वर्ष में जमां का न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा शतक था। इसी क्रम में जब 21.3 ओवरों में पहली बार बारिश से खेल रुका तो स्कोर 1-160 तक जा पहुंचा था। उस वक्त फखर 106 और कप्तान बाबर 47 पर खेल रहे थे।
.@FakharZamanLive stands tall with a terrific effort 🌟🥇#NZvPAK | #CWC23 | #DattKePakistani pic.twitter.com/eGiXuZ3KJN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 4, 2023
जमां व बाबर के बीच 141 गेंदों पर 194 रनों की तूफानी साझेदारी
लगभग एक घंटे बाद दुबारा खेल शुरू हआ तो पाकिस्तान को 41 ओवरों में 342 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन चार ओवरों का ही खेल संभव हुआ था कि 25.3 ओवरों बाद बारिश फिर आ धमकी, जिसके बाद खेल रद करना पड़ा। फिलहाल तब तक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फखर जमां व बाबर आजम के बीच 141 गेंदों पर 194 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और पाकिस्तान 200 रन बना चुका था जबकि डीएल पद्धति के हिसाब से उसे जीत के लिए उतने ओवरों में 180 ही चाहिए थे।
रचिन व विलियम्सन ने 142 गेंदों पर जोड़े 180 रन
इसके पूर्व कीवियों ने पाकिस्तानी आक्रमण को भोथरा करते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। डेवोन कॉनवे (35 रन, 49 गेंद, छह चौके) रचिन रवींद्र के साथ 68 रन जोड़ने के बाद 11वें ओवर में हसन अली के शिकार हुए। लेकिन इसके बाद रवींद्र व विलियम्सन ने 142 गेंदों पर 180 रनों की साझेदारी कर 35वें ओवर में टीम को 248 तक पहुंचा दिया। हालांकि इफ्तिखार अहम पर छक्का जड़कर शतक पूरा करने की चाहत में विलियम्सन बाउंड्री पर कैच थमा बैठे तो अगले ओवर में मो. वसीम (3-60) ने शतकवीर रवींद्र की पारी खत्म की।
न्यूजीलैंड ने विश्व कप में पहली बार 400 से ज्यादा स्कोर बनाया
बाद में ग्लेन फिलिप्स (41 रन, 25 गेंद, दो छक्के, चार चौके), मार्क चैपमन (39 रन, 27 गेंद, सात चौके), डेरिल मिचेल (29 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व मिशेल सैंटनर (नाबाद 26 रन, 17 गेंद, दो छक्के) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए न्यूजीलैंड को विश्व कप में पहली बार 400 से ज्यादा का स्कोर प्रदान किया।
वहीं तीन पाकिस्तानी गेंदबाजों – शाहिन अफरीदी (0-90), हारिस रऊफ (1-85) व हसन अली (1-82) ने 80 से ज्यादा रन लुटाए। फिलहाल अंत में फखर जमां की प्रतापी पारी और बारिश की बाधाओं ने कीवी बल्लेबाजों के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
रविवार का मैच : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता, अपराह्न दो बजे)।