Site icon Revoi.in

आजमगढ़ उपचुनाव : सपा ने एक बार फिर ‘परिवार’ पर जताया भरोसा, अखिलेश ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा

Social Share

लखनऊ, 6 जून। आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। धर्मेंद्र यादव सोमवार को आजमगढ़ से अपना नामांकन करेंगे। धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं।

बताया जा रहा है कि अगर यहां पार्टी की हार हो जाती तो बड़ा मुश्किल हो जाता। जबकि बसपा ने सपा को फंसाने के लिए पहले ही यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने यादव उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो भोजपुरी स्टार भी हैं। माना जाता है कि आजमगढ़ दलित, यादव और मुस्लिमों का गढ़ हैं।

बता दें कि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इन सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं। 26 जून को नतीजे आएंगे।धर्मेंद्र यादव एक बार मैनपुरी और दो बार बदायूं से सांसद रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव को बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के खिलाफ हार मिली थी।

हालांकि यहां पहले सपा से डिंपल यादव के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा बहुत दिनों तक चली। लेकिन बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दे दिया। जिसके बाद अखिलेश यादव ने परिवार से ही धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। वे सोमवार को दोपहर बाद आजमगढ़ जाकर अपना नामांकन भरेंगे। बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है।