सीतापुर, सीतापुर जिला कारागर में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पुत्र अब्दुल्ला के साथ लखनऊ भेजा गया है, जहां कोरोना पीड़ित पिता-पुत्र को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
सीतापुर जिला कारागार के जेलर आर.एस.यादव ने रविवार को बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की रिपोर्ट के आधार पर ही आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस के जरिए मेदांता भेजा गया है। उनके साथ सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स भी भेजी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न मामलों में पिछले 14 माह से सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की कोरोना रिपोर्ट गत एक मई को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।
कोरोना संक्रमण के दौरान गत 28 अप्रैल को बुखार की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आजम और बेटे सहित अन्य बंदियों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें पिता-पुत्र सहित 13 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में भी पिता-पुत्र पॉजिटिव पाए गए थे।
जेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत एक मई को आजम खान की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन शाम से देर रात तक जेल के अंदर काफी हुज्जत के बाद उन्होंने लखनऊ जाने से इनकार कर दिया। अंततः उनकी सुरक्षा में लगी फोर्स और एम्बुलेंस बैरंग लौट गई।
फिलहाल रविवार को आजम खान की हालत फिर गड़बड़ होने लगी, तब सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जेल प्रशासन को उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लेना पड़ा।