Site icon hindi.revoi.in

आजम खान का आरोप – लुलु मॉल का मालिक आरएसएस के लिए जुटाता है धन, नहीं बदलेगा मॉल का नाम

Social Share

लखनऊ, 29 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल के मालिक का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसए) से सीधा संबंध है और आरएसएस के निर्देश पर ही बीते दिनों लखनऊ स्थित मॉल में अनाधिकृत रूप से नमाज अदा की गई थी।

आजम खान ने यह बयान मुरादाबाद में दिया, जहां वह गुरुवार को अदालत के एक मामले में पहुंचे थे। हालांकि कुछ दिन पूर्व आजम खान ने लुलु मॉल का मजाक उड़ाते हुए उसके बारे में किसी टिप्पणी से इनकार कर दिया था। लेकिन इस बार उन्होंने मॉल के मालिक पर ही सवाल उठा दिया है।

जमीन कब्जा सहित विभिन्न मामलों में कई दर्जन मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘लुलु मॉल का मालिक आरएसएस के लिए धन जुटाता है और वह राज्य में सांप्रदायिक हिंसा पैदा करना चाहता है।’

मालिक नहीं बदलेगा मॉल का नाम, इससे पैसे कमा रहा

रामपुर सदर सीट से रिकॉर्ड 10वीं बार विधायक चुने जाने के बाद अपनी रामपुर लोकसभा सीट छोड़ने वाले आजम खान ने कहा कि लुलु मॉल का मालिक लोगों को लाकर मॉल में नमाज पढ़वाता है। वह विवाद खड़ा करना चाहता है। यदि ऐसा नहीं है तो वह मॉल का नाम क्यों नहीं बदल लेता है। वह नाम नहीं बदलेगा क्योंकि वह इस नाम से पैसे कमा रहा है।

लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने के बाद हुआ था विवाद

गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। उसके कुछ दिनों बाद ही अज्ञात लोगों ने वहां अनाधिकृत रूप से नमाज अदा की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। इसके विरोध में कुछ हिन्दू संगठन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। सीएम योगी द्वारा घटना पर कड़ा संज्ञान लेने के बाद, पुलिस ने काररवाई की और मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ओपी राजभर भाजपा के लिए काम कर रहे, वह सपा में वापस नहीं आ सकते

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर के बारे में आजम खान ने कहा, ‘वह समाजवादी पार्टी में वापस नहीं आ सकते क्योंकि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि सपा ने हाल ही में राजभर को एक पत्र भेजकर कहा था कि जहां भी उन्हें अधिक सम्मान मिले, वहां जाएं।

Exit mobile version