दुबई, 10 दिसम्बर। अजान ओवैस के नाबाद शतक (नाबाद 105 रन, 130 गेंद, पांच चौके) की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को यहां अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को आठ विकेट से हरा दिया।
अंतिम ओवरों में सचिन धास की साहसिक अर्धशतकीय पारी (58 रन, 42 गेंद, तीन छक्के) के बीच भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने वामहस्त बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवरों में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Glimpses of India-U19 vs Pakistan-U19 fixture.#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/Pp0JOTrT51
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 10, 2023
कप्तान उदय व आदर्श के बीच 93 रनों की भागीदारी
भारतीय पारी के दौरान सचिन की मेहनतकश पारी के पहले कप्तान उदय शरण (60 रन, 98 गेंद) और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62 रन, 81 गेंद) ने 20 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी की, लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। वहीं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर (2) पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे।
अजान की शैजाब व साद बेग के साथ दो शतकीय भागीदारियां
जवाबी काररवाई में अजान ने सलामी बल्लेबाज शैजाब खान (83 रन, 88 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 और साद बेग (68 रन, 51 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 19.1 ओवरों में 125 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की। कप्तान उदय ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सिर्फ ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ही दो विकेट चटका पाए। मुशीर गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और चार ओवर में 32 रन खर्च कर दिए।
भारत कल नेपाल से खेलेगा अपना अंतिम मैच
भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे यह मुकाबला जीतना होगा। पाकिस्तान ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ बड़ी हार से बचना होगा। भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि नेपाल की टीम अपने दोनों मैच गंवा चुकी है।