Site icon hindi.revoi.in

आयुष्मान भव: अभियान आज से : आप घर बैठे बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, पांच लाख तक के इलाज का ले सकेंगे लाभ

Social Share

लखनऊ, 16 सितम्बर। आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना कार्ड खुद या किसी भी अन्य व्यक्ति के सहयोग से बना सकेंगे। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल, रविवार से आयुष्मान भव: अभियान शुरू हो रहा है और इस अभियान का मुख्य घटक आयुष्मान आपके द्वार 3.0 है। इसके तहत यह नई व्यवस्था की गई है।

सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी 

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शनिवार को सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। लेकिन प्रदेश में अभी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की गति बहुत धीमी है।

पार्थ सारथी सेन शर्मा के अनुसार आयुष्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करके बेनिफीशरी के रूप में लॉगिन कर स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी सहायक, समाजसेवी, आम नागरिक या सरकारी कर्मचारी भी लाभार्थी का कार्ड बना सकता है।

आयुष्मान योजना में 50 लाख परिवार शामिल, जो पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं

आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के करीब 50 लाख ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जो पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं। इन परिवारों में छह या उससे अधिक सदस्य हैं। इन परिवारों का डाटा बेस भी अब योजना के पोर्टल पर उपलब्ध है।

कार्ड बनाने वालों के लिए आईडी जरूरी नहीं

शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के दौरान ऐसे परिवारों को चिह्नित कर किसी भी स्वयंसेवा संस्था, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या किसी अन्य द्वारा भी पोर्टल या एप के जरिए इनके कार्ड बनाए जा सकते हैं। ऐसे कार्ड बनाने वाले लोगों को किसी अलग आईडी की जरूरत नहीं होगी। सभी आयुक्त और डीएम से इस प्रक्रिया के तहत अपने मंडल और जिलों में अधिकाधिक कार्ड बनवाने को कहा गया है।

Exit mobile version