Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू, रेखा गुप्ता कैबिनेट की पहली बैठक में 14 CAG रिपोर्ट भी पारित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 फरवरी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की कैबिनेट ने गुरुवार की शाम अपनी पहली ही बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का फैसला किया है, जिसे केजरीवाल सरकार ने लागू करने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही कैबिनेट ने CAG की 14 लंबित रिपोर्ट्स को भी विधानसभा के पहले सत्र में पेश करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेखा गुप्ता ने कैबिनेट ने पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए दो अहम फैसलों के बारे में जानकारी दी। सीएम की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में सभी मंत्री – प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह और पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।

सीएम रेखा बोलीं – ‘हमारे हर एक एजेंडे को पूरा किया जाएगा’

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने दो एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें पारित किया – दिल्ली में पांच लाख रुपये के टॉप अप के साथ आयुष्मान भारत योजना लागू करना और विधानसभा की पहली बैठक में 14 सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएंगी। आज की कैबिनेट में यह पास किया गया है। हमने बाकी चीजों पर भी चर्चा की है। हमारे हर एक एजेंडे को पूरा किया जाएगा। आयुष्मान योजना अब दिल्ली की जनता के लिए खुलने के लिए तैयार है। दिल्ली की जनता को मैं बधाई देती हूं।’

सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें ही करने दीजिए

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने के भाजपा के वादे से जुड़े बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘सरकार हमारी है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें ही करने दीजिए। आपको हर चीज में कहने की जरूरत नहीं है। उन्हें कहिए कि जब आपका कार्यकाल था तो उन्हें जो करना था, वो उन्होंने कर दिया। अब हमें करने दीजिए।’

भाजपा सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर काम करेगी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करते हुए उनकी सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर काम करेगी। जनता की पाई-पाई का हिसाब होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अगले तीन साल में यमुना को साफ करने की रणनीति बनाई गई है।

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा बोले – ‘यमुना नदी की सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता’

वहीं PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में यमुना नदी की सफाई सबसे अहम है और यह उनकी सरकार का बड़ा संकल्प है। उन्होंने कहा, ‘हमारा सबसे बड़ा संकल्प यमुना की सफाई है। यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे पूरा करेंगे। हम यमुना को पूरी तरह से साफ करेंगे और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

Exit mobile version