Site icon hindi.revoi.in

सपा विधायक के बयान पर अयोध्या के संतों में उबाल, महंत राजू दास ने राम अचल राजभर को बताया ‘राक्षस’

Social Share

लखनऊ, 24अक्टूबर। अयोध्या की हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राम अचल राजभर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि “जो व्यक्ति रामचरितमानस और सनातन धर्म पर टिप्पणी करता है, वह मनुष्य नहीं बल्कि राक्षस होता है। महंत राजू दास ने अकबरपुर के छितूनी गांव में आयोजित रामलीला कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे थे, जहां मंच से बोलते हुए उन्होंने सपा विधायक पर जमकर निशाना साधा।

राजू दास ने कहा, “रामचरितमानस हमारे जीवन का आधार है। जो व्यक्ति इस ग्रंथ की मर्यादा का अपमान करता है, जूते से उसके मुँह पर मारना चाहिए। ऐसे लोगों को समाज में कोई सम्मान नहीं मिलना चाहिए। बता दें कि सपा विधायक राम अचल राजभर का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने रामचरितमानस और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान के बाद हिंदू संगठनों और संत समाज में भारी नाराजगी देखी गई थी।

महंत राजू दास ने कहा कि “राम अचल राजभर जैसे लोग समाज को तोड़ने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। हिंदू समाज ऐसे बयानों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। छितूनी में आयोजित रामलीला के मंच से महंत राजू दास का यह बयान अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय नेताओं के अनुसार, “राजू दास का यह बयान आगामी चुनावी माहौल में सपा और भाजपा के बीच नए विवाद की वजह बन सकता है। फिलहाल, इस बयान पर सपा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version