Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या : पीएम मोदी और संघ प्रमुख भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर फहराया धर्म ध्वज, रामलला के किए दर्शन

Social Share

अयोध्या, 25 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने आज अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए और राम दरबार में पूजा-अर्चना भी की। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो मंदिर निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है। 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण त्रिभुजाकार ध्वज, भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक है।

राम मंदिर पर जैसे ही ध्वजारोहण हुआ, वैसे ही भक्त हर्षोल्लास से झूम उठे। ‘जय श्री राम’ के नारों से पूरा माहौल राममय हो गया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी ने कहा कि आज का ये दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है। पीएम मोदी ने इस ध्वज को फहराया, इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि ये एक नए युग का शुभारंभ है। हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या बदहाली का शिकार हो गया था। आज अयोध्या में हर दिन नया पर्व है। अयोध्या वैश्विक उत्सवों की राजधानी है।

सीएम योगी के बाद आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी जनता को संबोधित किया और ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। उन्होंने कहा कि आज हम सबके लिए सार्थक दिन है। कितने लोगों ने इसका सपना देखा था और प्राण अर्पण किए थे। आज उनकी आत्मा तृप्त हुई होगी। ये राम राज्य का ध्वज है, जो कभी अयोध्या में फहराता था, उस ध्वज को आज फिर नीचे से ऊपर चढ़ता हुआ और अपने शिखर पर लहराता हुआ देखा है। भागवत ने कहा कि भगवा रंग धर्म का प्रतीक है। राम मंदिर के लिए लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। 500 सालों तक राम मंदिर के लिए संघर्ष किया है। अब राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Exit mobile version