Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या: 500 सालों बाद पहली बार भगवान राम को धूमधाम से चढ़ा तिलक, नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने लिया भाग

Social Share

अयोध्या। भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए यहां आयोजित एक भव्य समारोह में पड़ोसी देश के जनकपुर से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने श्री राम तिलक उत्सव में भाग लिया। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, जनकपुर से लोग सोने, चांदी और पारंपरिक प्रसाद सहित औपचारिक उपहार लेकर आए। सीता के जन्मस्थान के रूप में प्रतिष्ठित जनकपुर इस औपचारिक परंपरा में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधेश प्रांत के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह और जनकपुर के मेयर मनोज कुमार शाह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 501 प्रकार के प्रसाद लेकर आया।

यह समारोह विहिप मुख्यालय रामसेवकपुरम में आयोजित किया गया था, जिसमें नेपाली मेहमानों के स्वागत के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। तिलक उत्सव की शुरुआत जनकपुर में जानकी मंदिर के कनिष्ठ पुजारी राम रोशन दास के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। रपीतल के बर्तन, हल्दी, पवित्र धागे और चांदी के सिक्के जैसी पवित्र वस्तुओं के साथ-साथ पीले धोती और कमरबंद जैसे औपचारिक वस्त्र भेंट किए गए।

इस दौरा अयोध्या की महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाये। विहिप के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा, “अयोध्या में कारसेवकपुरम, अभयदाता हनुमान आश्रम, विवेक सृष्टि, माता सरस्वती देवी मंदिर और तीर्थ क्षेत्र भवन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी।”

राममंदिर के गर्भगृह तक नेपाली प्रतिनिधिमंडल की यात्रा भक्ति गीतों, पारंपरिक नृत्यों और औपचारिक संगीत वाद्ययंत्रों के साथ हुई, जिसका समापन पवित्र प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों के साथ हुआ। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, जनवरी 2024 में रामलला की मूर्ति की स्थापना के बाद पहली बार नवनिर्मित राम मंदिर में तिलक समारोह किया गया।

राम मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता ओमकार सिंह ने कहा, “राम बारात 26 नवंबर को जनकपुर के लिए रवाना होगी और तीन दिसंबर को वहां पहुंचेगी। जनकपुर में विवाह उत्सव छह दिसंबर को होगा और बारात 10 दिसंबर को अयोध्या लौटेगी।”

Exit mobile version