पोर्ट ऑफ स्पेन, 25 जुलाई। आल राउंडर अक्षर पटेल ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल में जरूरत के वक्त ताबड़तोड़ मैच जिताऊ पारी (नाबाद 64 रन, 35 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) खेल दी और टीम इंडिया ने दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो गेंदों के शेष रहते वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट की रोमांचक जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
Reactions from the dugout and change room as @akshar2026 sealed the ODI series in style 😎👏#TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/ZB8B6CMEbP
— BCCI (@BCCI) July 25, 2022
टीम इंडिया ने किसी एक टीम के खिलाफ जीती रिकॉर्ड 12वीं सीरीज
इसके साथ भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज जीतकर क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। भारत अब तक पाकिस्तान की बराबरी पर था। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 सीरीज में हराया था। पहले मैच में विंडीज के खिलाफ तीन रनों की रोमांचक जीत हासिल करने वाला भारत अब इसी मैदान पर 27 जुलाई को तीसरा और अंतिम एक दिनी खेलेगा।
शतकवीर साई होप व कप्तान पूरन ने विंडीज को पहुंचाया था 300 के पार
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन, 135 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन,77 रन, छह छक्के, एक चौका) की मदद से छह विकेट पर 311 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम ने 49.4 ओवरों में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर सिरीज अपने नाम की।
.@akshar2026 played a sensational knock & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the 2nd ODI to take an unassailable lead in the series. 👏 👏 #WIvIND
Scorecard▶️ https://t.co/EbX5JUciYM pic.twitter.com/4U9Ugah7vL
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
श्रेयस व संजू के अर्धशतकों के बाद अक्षर ने खेली मैच जिताऊ पारी
हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। लेकिन श्रेयस अय्यर (63 रन, 71 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और संजू सैमसन (54 रन, 51 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए निभी 99 रनों की साझेदारी के बाद पटेल ने अंत में छक्के के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। विंडीज पारी में 40 रन देकर एक विकेट भी लेने वाले अक्षर पटेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 100 रन ठोके
यह अक्षर पटेल की करिश्माई पारी ही थी, जिसके बल पर भारत ने अंतिम 10 ओवरों में 100 रन बनाकर जीत हासिल की। इसके पूर्व लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ तीन बार 100 से ज्यादा रन बनाए गए थे। पाकिस्तान ने बांग्लादेश (मीरपुर, 2014) के खिलाफ 109 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड दो बार यह उपलब्धि हासिल कर चुका है। उसने ऑस्ट्रेलिया (क्राइस्टचर्च, 2005) के खिलाफ 102 रन बनाए थे और इसी वर्ष आयरलैंड के खिलाफ 101 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
इसके पूर्व कैरेबियाई पारी में अपना 100वां मैच खेलने वाले साई होप और कप्तान पूरन ने चौथे विकेट के लिए 126 गेंदों पर 117 रन की शतकीय भागीदारी निभाई। वेस्टइंडीज ने अंतिम 10 ओवरों में 93 रन जोड़े और साई होप अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दूल ठाकुर (3-54) के तीसरे शिकार बने।