Site icon hindi.revoi.in

पैरा शूटिंग विश्व कप : अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, जीता दूसरा स्वर्ण पदक

Social Share

शैटॉरौक्स (फ्रांस), 11 जून। टोक्यो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने फ्रांस के शैटॉरौक्स में चल रहे पैरा शूटिंग विश्व कप 2022 के दौरान R8- महिलाओं की 50 मीटर 3P SH1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने 458.3 का स्कोर हासिल कर विश्व कप में अपना दूसरा स्वर्ण तमगा जीता।

गौरतलब है कि R8 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्लोवाकिया की अनुभवी वेरोनिका वाडोविकोवा का है, जिसे आज 20 वर्षीया अवनि ने ध्वस्त किया। वाडोविकोवा 456.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, तीसरे स्थान पर स्वीडिश ओलंपिक एथलीट अन्ना नॉर्मन ने हासिल किया, जिन्होंने कांस्य जीतने के लिए 441.9 अंक हासिल किए।

ऐतिहासिक जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी करते हुए, अवनि लेखरा ने कहा कि वह इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकतीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं इस विश्व कप का दूसरा स्वर्ण पदक 50M 3P इवेंट में 458.3 के स्कोर के साथ घर ले आई हूं। इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती!’

अवनि लेखरा ने तीन दिन पहले 2024 पेरिस पैरालिंपिक में एक स्थान हासिल करने के लिए अपना ही 249.6 का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। लेखरा के बाद पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने 247.6 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

Exit mobile version