Site icon hindi.revoi.in

WTC फाइनल : भारत से मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, 3 दिग्गजों की वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 और एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों लिए 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी है। मैट रेनशॉ, मार्कस हैरिस व मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है, जिसे इंग्लैंड में भारत के खिलाफ जून में WTC का फाइनल खेलना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जाएगी।

मिचेल मार्श की 4 वर्षों बाद कंगारू टीम में वापसी

खास बात यह है कि मिचेल मार्श चार वर्षों बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। हालिया वर्षों में लगातार चोटों से जूझते रहे मिचेल मार्श ने पिछले कुछ समय में जितने भी फर्स्ट क्लास मैच या इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उनमें दमदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उनको टीम में चुना गया है। जैसा कि अपेक्षित था, नेशनल सलेक्शन पैनल ने पिछले दो वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की कोर लाइन-अप बरकरार रखी है, जिसमें डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के पीछे सहायक सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस शामिल हैं।

4 पेसर शामिल

टीम में इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इनमें कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड का नाम शामिल है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स के रूप में भी टीम के पास कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श के रूप में दो पेसर हैं। वहीं, नेथन लियोन और टॉड मर्फी के रूप में दो स्पिनर भी टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि मई के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड पहुंचेगी और 28 मई तक फाइनल फिफ्टीन का चयन करना होगा क्योंकि आईसीसी के नियमों के अनुसार आईसीसी इवेंट में 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा। हालांकि, 17 सदस्यीय टीम एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में खेलेगी और अगले तीन मैचों के लिए सलेक्शन दो मैचों के बाद होगा।

Exit mobile version