कैनबरा, 15 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को हुए कोविड टेस्ट में उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मॉरिसन शुक्रवार को सिडनी में एक स्कूल ग्रेजुएशन समारोह में शामिल हुए थे, जिसमें लगभग एक हजार लोगों की भागीदारी हुई थी। हालांकि, समारोह के बाद दो बार हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह नेगेटिव पाए गए थे।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन की मेजबानी भी की थी
मॉरिसन के ऑफिस ने बताया कि पीएम में कोरोना की पुष्टि एक अन्य संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है। इससे पहले मॉरिसन कोविड संक्रमित शख्स के संपर्क में आने के कारण कैजुएल कॉन्टैक्ट बताए गए थे। स्कूल कार्यक्रम में मॉरिसन ने बच्चों के एक बैंड के साथ तस्वीर भी ली थी। वहीं सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के बाद उन्होंने मंगलवार रात किरिबिली हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन की मेजबानी की थी। उन्होंने इस बैठक से पहले न्यू साउथ वेल्स स्वास्थ्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सलाह ली थी।
प्रधानमंत्री मॉरिसन ऐसे वक्त पर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जब इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। न्यू साउथ वेल्स में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं और सिडनी इसी राज्य में स्थित है। यहां बुधवार को 1,360 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले सामने आए 804 मामलों से 50 फीसदी अधिक हैं।
दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा रविवार को पाए गए थे कोरोना संक्रमित
देखा जाए तो तीन दिनों में दूसरी बार किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। मॉरिसन के पहले दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
अपने देश की अंतिम रंगभेद नीति के समर्थक राष्ट्रपति एफ. डब्ल्यू. डी क्लार्क की केपटाउन में मेमोरियल सर्विस में भाग लेने के बाद रविवार को रामाफोसा ने स्वयं को बीमार महसूस किया था। राष्ट्रपति का पूरा टीकाकरण हुआ है। फिलहाल उन्होंने अपना कार्यभार उप राष्ट्रपति डेविड माबूजा को सौंप दिया है। ज्ञातव्य है कि विश्व में अत्यधिक चिंताजनक अत्यन्त संचारक ओमिक्रॉन के पहले मामले की दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने पहचान की गई थी।