नई दिल्ली, 20 फरवरी। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में स्वदेश लौट आए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने परिवार में किसी के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण रविवार को सिडनी के लिए उड़ान भरी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेट निकाय ने यह भी कहा कि कमिंस के एक मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे।
गौरतलब है कि शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में तीन दिनों के ही भीतर प्रभावी जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट एक पारी व 132 रनों से जीता और दूसरा मैच नई दिल्ली में छह विकेट से जीता। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी ने सीरीज में अब तक बांधकर रखा है।
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘कमिंस निजी कारणों से स्वदेश लौट आए हैं। वह इंदौर में तीसरे टेस्ट की तैयारी में फिर से शामिल होने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत लौट आएंगे। हम मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहते हैं।’
वॉर्नर और हेजलवुड भी लौट सकते हैं स्वदेश
इस बीच फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार खब्बू ओपनर डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अनफिट हैं और दौरे के बीच ही ऑस्ट्रेलिया लौट सकते हैं। वॉर्नर को दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जबकि हेजलवुड अब तक पुरानी चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर माने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सिडनी में नए साल के टेस्ट के बाद से अकिलिस की चोट से उबरने में विफल रहने के बाद जोश हेजलवुड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है। इस बीच न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट में वॉर्नर को भी दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान लगी कोहनी की चोट (फ्रैक्चर) से उबरने के लिए स्वदेश भेजा जाना तय लग रहा है। नाइन अखबार की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो एश्टन एगर और मैट रेनशॉ भी घर जा सकते हैं।
कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क इंदौर टेस्ट के लिए तैयार
हालांकि, राहत की बात यह है कि कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क इंदौर में मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं, मिचेल स्वेप्सन दूसरे टेस्ट से पहले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर लौट गए थे। वह तीसरे टेस्ट से पहले इंदौर पहुंच जाएंगे। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा अथवा नहीं क्योंकि वह पहले टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं थे।