Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमा

Social Share

कैनबरा, 7 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलेगा, हालांकि केवल उन्हीं लोगों को देश में आने की अनुमति दी जायेगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी के साथ एक बैठक के बाद कहा, “मुझे पता है कि पर्यटन उद्योग इसके लिए इंतजार कर रहा होगा। अगले दो हफ्तों में उन्हें (पर्यटन उद्योग) ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों का स्वागत करने का अवसर मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेना अनिवार्य होगा।

पीएम मॉरिसन ने बताई शर्त

इस संबंध में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, “शर्त यह है कि ऑस्ट्रेलिया आने के लिए आपका डबल वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है। यही नियम है। सभी से इसका पालन करने की अपेक्षा की जाती है।” अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर आपको वैक्सीनेशन की दो डोज लग चुकी हैं तो हम ऑस्ट्रेलिया में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं और मुझे पता है कि पर्यटन उद्योग इसके लिए उत्सुक होगा।”

गौरतलब है कि श्री मॉरिसन ने गत वर्ष अक्टूबर में कहा था कि विदेशी नागरिकों के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को 2022 में खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में लगभग दो वर्ष बाद पर्यटकों को आने की इजाजत मिलेगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को विदेशियों के लिए ज्यादातर बंद रखा गया है।

Exit mobile version