Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला विश्व कप : किंग की जादुई गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष पर रहकर लीग चरण में अपने अभियान का समापन किया

Social Share

इंदौर, 25 अक्टूबर। लेग स्पिनर अलाना किंग की जादुई गेंदबाजी (7-18) की मदद से अजेय ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 199 गेंदों के शेष रहते दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्षस्थ रहते हुए राउंड रॉबिन लीग चरण में अपने अभियान का समापन किया।

सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को भारत से होगी मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया के सामने अब 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में भारत की चुनौती होगी क्योंकि भारत रविवार को अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर भी तालिका में चौथे स्थान से ऊपर नहीं बढ़ सकेगा।

अलाना के सामने 94 रनों पर बिखर गई दक्षिण अफ्रीकी टीम

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीकी टीम 29 वर्षीय लेग स्पिनर अलाना किंग के करिअर बेस्ट प्रदर्शन का जवाब नहीं दे सकी और 24 ओवरों में सिर्फ 94 रनों पर बिखर गई। जवाबी काररवाई में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सिर्फ 16.5 ओवरों में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर सहज जीत दर्ज कर ली।

अजेय ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 6 जीत से बटोरे 13 अंक

ऑस्ट्रेलिया ने आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में सर्वाधिक छह जीत से 13 अंक बटोरे और अंक तालिका मे शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दक्षिण अफ्रीका को सात मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड (छह मैचों में चार जीत से नौ अंक), तीसरे स्थान पर है जबकि चौथे स्थान पर काबिज भारत ने छह मैचों में तीन जीत से छह अंक अर्जित किए।

अलाना (7-18) के वनडे करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वनडे करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालीं अलाना किंग का जहां तक सवाल है तो उन्होंने अपनी फिरकी के जादू से एक बार फिर साबित किया कि वह मौजूदा दौर में कलाई की सबसे कुशल स्पिनरों में से एक हैं। यह महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ विश्व कप मैच में किसी गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

बेथ मूनी व जॉर्जिया वोल के बीच 76 रनों की साझेदारी

हालांकि मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड (पांच) और अनुभवी एलिस पेरी (शून्य) के विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन बेथ मूनी (42 रन, 41 गेंद, छह चौके) और जॉर्जिया वोल (नाबाद 38 रन, 38 गेंद, सात चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर अब तक अपराजेय रहे ऑस्ट्रेलिया का अभियान आगे बढ़ाया। एनाबेल सदरलैंड (नाबाद 10 रन, चार गेंद, दो चौके) ने वोल के साथ ऑस्ट्रेलियाई जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा सहित 3 बल्लेबाज ही दहाई में पहुंच सकीं

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट (31 रन, 26 गेंद, सात चौके) शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में दिखीं और उन्होंने पहले छह ओवरों में सात चौके जड़ दिए। वोलवार्ट की दृढ़प्रतिज्ञ पारी का अंत मेगान शट ने किया (1-32)। इसके तुरंत बाद ताजमिन ब्रिट्स (छह रन, 19 गेंद) की पारी किम गार्थ ने खत्म की (2-42)।

स्कोर कार्ड

फिलहाल इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’अलाना किंग ने अपना जादुई स्पैल शुरू किया और अंतिम आठ में सात विकेट झटकने के साथ दक्षिण अफ्रीकी पारी 100 रनों के भीतर ही समेट दी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 55 रनों की वृद्धि पर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गईं। वोलवार्ट के अलावा सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज – सिनालो जाफ्ता 29 रन, 17 गेंद, सात चौके) व नैडिन डी’क्लार्क (14 रन, 23 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं।

रविवार के मैच : न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (विशाखापत्तनम, पूर्वाह्न 11 बजे),  भारत बनाम बांग्लादेश (नवी मुंबई, अपराह्न तीन बजे)।

Exit mobile version