Site icon hindi.revoi.in

महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम एक दिनी में भारत 190 रनों से परास्त

Social Share

मुंबई, 2 जनवरी। सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड की शानदार शतकीय पारी (119 रन, 125 गेंद, एक छक्का, 16 चौके) के बाद स्पिनरों की मारक गेंदबाजी के सहारे ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने मंगलवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 190 रनों से रौंदकर रख दिया और 3-0 का क्लीन स्वीप करते हुए सिरीज पर अपना नाम लिखा लिया।

लिचफील्ड ने जड़ा शतक, हीली संग 189 रनों की साझेदारी

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने शतकवीर लिचफील्ड व कप्तान अलिसा हीली (82 रन, 85 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) संग पहले विकेट पर हुई उनकी 189 रनों की जोरदार शतकीय भागीदारी से सात विकेट पर ही 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवरों में 148 रनों पर बिखर गई।

148 रनों पर बिखर गई भारतीय पारी

पहाड़ सरीखे लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाज मेहमान गेंदबाजों, विशेष रूप से स्पिनरों का मजबूती से सामना नहीं कर सकीं। लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहम (3-23) व उनकी सहयोगी गेंदबाजों के सामने सिर्फ स्मृति मंधाना (29 रन, 29 गेंद, पांच चौके), जेमिमा रॉड्रिग्स (25 रन, 27 गेंद, तीन चौके) व दीप्ति शर्मा (नाबाद 25 रन, 39 गेंद, दो चौके) ही 20 रनों से ऊपर जा सकीं। वेयरहम के अलावा अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड व मेगान शूट ने आपस में छह विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

ऑस्ट्रेलियाई पारी में लिचफील्ड व हीली के अलावा एश्ली गार्डनर (30 रन, 27 गेंद, चार चौके), अलाना किंग (नाबाद 26 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व एनाबेल सदरलैंड (23 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लिचफील्ड को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया, जिन्होंने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 260 रन बनाए।

दोनों टीमें अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शानदार जीत के सहारे सीरीज की शुरुआत करने वाली भारतीय महिलाएं अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच, सात और नौ जनवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज में मेहमानों को टक्कर देंगी।

Exit mobile version