चेन्नई, 22 मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी अतरराष्ट्रीय मैच में रोमांचक संघर्ष के बीच भारत को 21 रनों से हराकर 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर ली। इसके साथ ही कंगारुओं ने घरेलू वनडे सीरीज में चार वर्षों से चला आ रहा टीम इंडिया का अजेय क्रम तोड़ दिया और उससे एक दिनी नंबर एक रैंकिंग भी छीन ली।
#TeamIndia came close to the target but it's Australia who won the third and final ODI by 21 runs.#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1gmougMb0T
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए थे। जवाब में अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एडम जाम्पा (4-45) व एश्टन एगर (2-41) के सामने घुटने टेक बैठी और मेजबान पारी 49.1 ओवरों में 248 पर सीमित हो गई।
We have a new World No.1 🎉
Australia climb to the top of the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings after the series victory against India 👏
🗒: https://t.co/CXyR2x0PJJ pic.twitter.com/Ujz1xrWpw0
— ICC (@ICC) March 22, 2023
अच्छी शुरुआत के बाद जाम्पा व एगर के सामने उखड़ गई भारतीय पारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत को रोहित शर्मा (30 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व शुभमन गिल (37 रन, 49 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 55 गेंदों पर 65 रनों की अच्छी शुरुआत दी। फिर विराट कोहली के अर्धशतक (54 रन, 72 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व के.एल. राहुल (2 रन, 50 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ उनकी 69 रनों की साझेदारी से एक समय स्कोर 28वें ओवर में दो विकेट पर ही 146 रनों तक जा पहुंचा था।
लेकिन यहीं जाम्पा और एगर ने ऐसा स्पिन दांव खेला कि भारतीय बल्लेबाजी की लय बिगड़ गई। हार्दिक पांड्या (40 रन, 40 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), रवींद्र जडेजा (18 रन, 33 गेंद, एक चौका) व मो. शमी (14 रन, 10 गेंद, एक छ्क्का, एक चौका) सिर्फ पराजय का अंतर कम करते नजर आए।
एक भी पचासे के बिना ऑस्ट्रेलिया 270 रनों का लक्ष्य देने में सफल
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी में एक भी अर्धशतक नहीं देखने को मिला, लेकिन बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान से टीम 270 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही। ट्रेविस हेड (33 रन, 31 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिशेल मार्श (47 रन, 47 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने पहले विकेट के लिए 65 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी की तो हार्दिक पंड्या (3-44) ने जोर दिखाया और स्कोर 85 पर तीन विकेट हो गया।
फिर कुलदीप यादव (3-56) ने डेविड वॉर्नर (23) व मार्नस लैबुशाने (28) को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया तो एलेक्स कैरी (38 रन, 46 गेंद, एक छक्का, दो चौका) व मार्कस स्टोनिस (25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) के बीच छठे विकेट के लिए 58 रनों की भागीदारी आ गई। अंत में सीन एबॉट (26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित पुछल्लों ने भी हाथ दिखाए। पंड्या और कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल और मो. सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए।