Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न को एमसीजी में दी अंतिम विदाई

Social Share

मेलबर्न, 30 मार्च। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार की रात अपने दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न को अंतिम विदाई दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आयोजित राजकीय श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन सहित बड़ी संख्या में दिवंगत क्रिकेटर के प्रशंसक उपस्थित थे।

भावुक बेटी समर जैक्सन बोली – आपको छोड़े हुए 26 दिन हो गए

शेन वार्न की बेटी समर जैक्सन पिता को याद कर भावुक हो गईं। इस मौके पर वार्न के तीनों बच्चे – ब्रुक, जैक्सन और समर उपस्थित रहे और पिता को याद कर रोने लगे। ब्रुक ने पिता को याद करते हुए कहा, ‘आपको छोड़े हुए 26 दिन हो गए।’

50 हजार से ज्यादा प्रशंसकों ने वार्नी को दी श्रद्धांजलि

गायक एल्टन जॉन, महान गोल्फर ग्रेग नोरमैन और चैम्पियन सर्फर केली स्लेटर ने अपने मित्र शेन वार्न को अंतिम विदाई दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 50,000 से ज्यादा की संख्या में उनके प्रशंसक उपस्थित थे, जिन्होंने अपने नायक का निकनेम ‘वार्नी’ दोहराते हुए श्रद्धांजलि दी।

एमसीजी उनकी घरेलू पिच थी, जहां 2006 में वह 700 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने थे और खेल के महान खिलाड़ियों में शामिल हुए थे। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक पूर्व लेग स्पिनर वार्न का इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टी मनाने के दौरान निधन हो गया था।

माना जा रहा है कि इस 52 वर्षीय खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें सिर्फ क्रिकेट जगत ने ही नहीं बल्कि संगीत, अभिनय, व्यवसाय, गोल्फ, राजनीति, सर्फिंग, कॉमेडी, पोकर और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों ने विदाई दी। एल्टन जॉन ने ‘डोंट लेट द सन गो डाउन ऑन मी’ की ‘रेंडिशन’ वार्न के बच्चों – ब्रुक, समर और जैक्सन – को समर्पित की, जो ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ उन्हें विदाई देने उपस्थित थे। जॉन और साथी ब्रिटिश संगीतकार एड शीरन, रॉबी विलियम्स और कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन वीडियो के जरिये बड़ी स्क्रीन पर उपस्थित हुए।

ऑस्ट्रेलियाई गायक (और बहनें) कैली और डैनी मिनोग ने भी इसी तरह श्रद्धांजलि दी। मार्टिन ने इस मौके के लिए पियानो से ‘यूलोजी’ बजाया और एक वीडियो में खुद उपस्थित नहीं होने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘हम मध्य अमेरिका के दौरे पर हैं और पीछे काफी आवाजें आ रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इससे उसे फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे लगता है कि शोर और शेन बहुत अच्छे दोस्त थे।’

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे पूर्व चैम्पियन गोल्फर ग्रेग नोरमैन ने वार्न के जुनून, ऊर्जा और जीवन के प्रति उनके उत्साह को याद करते हुए कहा, ‘वार्नी, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम बेहतरीन इंसान थे।’ अमेरिकी सर्फर कैली स्लेटर ने वार्न को ‘आस्ट्रेलियाई क्लासिक’ करार दिया।

सर्वकालिक महान स्पिनर गेंदबाज के अलावा कुछ लोग वार्न को ब्रिटिश फिल्म स्टार और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले के एक समय पुरुष मित्र रहने के लिए भी जानते थे। हर्ले ने उनके निधन के बाद उन्हें ‘शेर दिल’ इंसान बताते हुए श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘यह बहुत ही क्रूर है कि जो लोग उन्हें प्यार करते थे, उन्हें अब कभी भी ‘लायन हग’ (झप्पी) नहीं मिलेगी।’

हर्ले इस सभा में मौजूद नहीं थी। अभिनेता ह्यू जैकमन और एरिक बाना ने भी अपने मित्र को श्रद्धांजलि दी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भी सभा में उनके बारे में बात की। वार्न का निजी अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सहित दर्जनों हस्तियां शामिल हुई थीं।

Exit mobile version