Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया बना नया विश्व टेस्ट चैंपियन, टीम इंडिया लगातार दूसरे वर्ष मायूस

Social Share

लंदन, 11 जून। द ओवल ग्राउंड पर उम्मीदों के विपरीत भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन तनिक भी दम नहीं दिखा सके और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम इंडिया की दूसरी पारी लंच के पहले ही 234 रनों पर सिमट गई। नतीजा यह हुआ कि 209 रनों की भारी भरकम जीत से ऑस्ट्रेलिया नया विश्व टेस्ट चैंपियन बन बैठा जबकि भारत को लगातार दूसरे वर्ष मायूस होना पड़ा, जिसे पिछले साल पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

वस्तुतः ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह आईसीसी की सभी ट्रॉफियां (वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं भारतीय टीम पिछले 10 वर्षों से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

भारत ने 444 रनों के दुसाध्य लक्ष्य के सामने रविवार पूर्वाह्न 3-164 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो उसे जीत के लिए और 280 रनों की दरकार थी जबकि कंगारू खिताब से सात विकेट दूर थे। विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट पर अटूट 71 रनों की साझेदारी से भारत की उम्मीदें भी जगाई थीं।

फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैदान पर शिकंजा कस दिया। पिछले शाम के अपने स्कोर में सिर्फ पांच रन जोड़ सके विराट कोहली (49 रन, 78 गेंद, 115 मिनट, सात चौके) दिन के सातवें ओवर में स्कॉट बोलैंड (3-46) के शिकार बने तो नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (0) भी दो गेंद बाद लौट गए (5-179)।

स्कोर कार्ड

पहली पारी में बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी से भारत को फॉलोआन से बचाने वाले अजिंक्य रहाणे (46 रन, 108 गेंद, 161 मिनट, सात चौके) ने, जो शनिवार की शाम 20 पर खेल रहे थे, श्रीकर भरत (23 रन, 41 गेंद, 77 मिनट, दो चौके) के साथ छठे विकेट पर 33 रनों की भागीदारी से स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

22 रनों के भीतर भारत के अंतिम 5 विकेट गिरे

लेकिन मिचेल स्टार्क (2-77) ने रहाणे को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी से कैच क्या कराया कि लाइन ही लग गई। 22 रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट गिर गए। इनमें ऑफ स्पिनर नेथन लियोन (4-41) ने तीन और स्टार्क ने दो विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर में शानदार शतक (163) शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

Exit mobile version