Site icon hindi.revoi.in

प्रभावी जीत के सहारे क्लीन स्वीप से बचा ऑस्ट्रेलिया, भारत ने 2-1 से एक दिनी सीरीज अपने नाम की

Social Share

राजकोट, 27 सितम्बर। शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के आक्रामक अर्द्धशतकीय प्रहारों के बाद टीम में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल की करिअर बेस्ट गेंदबाजी (4-40) की मदद से मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने स्वयं को क्लीन स्वीप से बचा लिया और बुधवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी मैच में 66 रनों की प्रभावी जीत हासिल कर ली।

फिलहाल केएल राहुल की अगुआई में शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल कर टीम इंडिया पहले ही निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी थी, लिहाजा तीसरे व अंतिम मैच में बतौर कप्तान उतरे रोहित शर्मा 2-1 से सीरीज पर कब्जा करने में सफल रहे।

अंतिम मैच का महत्व कम हो जाने के ही वजह से दोनों टीमें थोक के भाव बदलाव के साथ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम उतरीं। दूसरे वनडे की एकादश से भारत ने जहां छह बदलाव किए वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच परिवर्तन किए।

मार्श, स्मिथ, लाबुशेन व वार्नर ने ठोके आक्रामक अर्धशतक

राजकोट की सपाट सतह पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श (98 रन, 84 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके), स्टीव स्मिथ (74 रन, 61 गेंद, एक छक्का, आठ चौके), मार्नस लाबुशेन (72 रन, 58 गेंद, नौ चौके) व डेविड वार्नर (56 रन, 34 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के प्रहारों की मदद से सात विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 286 रन बनाकर आल आउट हो गई।

रोहित व कोहली के अर्धशतकीय प्रयास नाकाम

यद्यपि रोहित शर्मा (81 रन, 57 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और विराट कोहली (56 रन, 61 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने न सिर्फ जिम्मेदाराना अर्धशतक लगाए वरन साथी बल्लेबाजों संग उपयोगी भागीदारी से स्कोर भी चलायमान रखा। लेकिन  निचला मध्य क्रम विफल रहा, जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

रोहित ने पहले विकेट पर वॉशिंगटन सुंदर (18) संग 74 रन जोड़े तो कोहली के साथ मिलकर 70 रनों की भागीदारी से उन्होंने 21 ओवरों में स्कोर 144 तक पहुंचा दिया। इन दोनों के बाद पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर (48 रन, 43 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी उपयोगी पारी खेली। शीर्ष क्रम के इन चारों बल्लेबाजों को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मैक्सवेल ने आउट किया।

स्कोर कार्ड

हालांकि श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट पर 52 रन जोड़ने वाले केएल राहुल (26 रन, 30 गेंद) और रवींद्र जडेजा (35 रन, 36 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने भी कोशिश की। लेकिन पिछले मैच में विस्फोटक नाबाद अर्धशतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव (8) सहित अन्य बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके। मैक्सवेल के अलावा जोश हेजलवुड ने दो शिकार किए।

कंगारुओं ने 10 ओवरों में ठोक दिए थे 90 रन

इसके पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की और सीरीज का तीसरा पचासा जड़ने वाले वार्नर व मिशेल के बीच 49 गेंदों पर ही 78 रन आ गए। पहले दस ओवरों में मेहमान बल्लेबाज 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से एक विकेट पर 90 रन ठोक चुके थे। उनके निशाने पर सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह (3-81) रहे, जिन्होंने अपने पहले पांच ओवरों में बिना विकेट 51 रन लुटा दिए थे।

स्मिथ व मार्श ने दूसरे विकेट के लिए जोड़े 137 रन

वार्नर के बाद स्मिथ व मार्श ने 119 गेंदों पर 137 रन जोड़ते हुए 28 ओवरों में स्कोर 215 पर पहुंचा दिया। बाद में लाबुशेन व कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट पर 46 रन जोड़े, जिसके सहारे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया एक दिनी में अपना चौथा सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हो गया। बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।

शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित

पिछले मैच में दमदार शतक (104) जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया, जिन्होंने दो मैचों में 178 रन बनाए। हालांकि अंतिम मैच में रोहित ने उन्हें विश्राम देने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब विश्व कप के लिए भारत में ही रुकेगी और विश्व कप के बाद भारत से नवम्बर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलकर घर लौटेगी

Exit mobile version