Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : रावलपिंडी में बारिश से धुला ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

रावलपिंडी, 25 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को यहां ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का बहुप्रतीक्षित मैच लगातार बूंदाबांदी के कारण धुल गया। ग्रुप बी के इस मैच में टॉस तक की नौबत नहीं आई और स्थानीय समयानुसार शाम 5.10 बजे मुकाबला रद कर दिया गया, जो निर्धारित समय दोपहर दो बजे खेल शुरू होने के तीन घंटे 10 मिनट बाद और 20 ओवर के गेम के लिए निर्धारित समय शाम 7.32 बजे से दो घंटे 22 मिनट पहले था।

देखा जाए तो चैम्पियंस ट्रॉफी में यह दोनों टीमों की पहली मुलाकात थी। यह 2023 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल के बाद दोनों के बीच पहला मुकाबला होने वाला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी और इसका मतलब है कि ICC इवेंट्स में उसका दक्षिण अफ़्रीका पर बढ़त बना हुआ है। नौ मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं जबकि दक्षिण अफ़्रीका ने तीन जीते हैं। 1999 विश्व कप में एक टाई रहा था और अब यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। यदि दोनों टीमें इस इवेंट में फिर से भिड़ती हैं, तो उन्हें सीधे फाइनल में भिड़ना होगा।

ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के अब 3-3 अंक

खैर, मैच में एक-एक अंक बंटने के बाद अब यदि ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका अपने अंतिम ग्रुप मैच में क्रमशः अफगानिस्तान व इंग्लैंड के खिलाफ जीतते हैं तो वे पांच-पांच अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास के सर्वोच्च स्कोर वाले अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी थी।

इंग्लैंड व अफगानिस्तान के बीच बुधवार का मैच अब नॉकआउट

वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को लाहौर में प्रस्तावित मैच अब नॉकआउट की शक्ल ले चुका है क्योंकि उसमें हारने वाली टीम का प्रतियोगिता से बाहर होना तय है। वहीं विजेता को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले प्रतिद्वंद्वी को हराना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान और शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैचों में से एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल हो सकता है। वैसे, इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों को अंतिम चार में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक में स्पष्ट कर दी है तस्वीर

उधर ग्रुप ए की बात करें तो न्यूजीलैंड ने सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश पर पांच विकेट की जीत से सेमीफाइनल की तस्वीर स्पष्ट कर दी है। न्यूजीलैंड व भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर चार-चार अंकों के सहारे अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है जबकि गत चैम्पियन व मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार के चलते पहले ही दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ये दोनों टीमें 27 फरवरी को रावलपिंडी में अंतिम स्थान पर खिसकने से बचने की जद्दोजहद करेंगी जबकि भारत व न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को दुबई में खेले जाने वाले मैच से ग्रुप विजेता का फैसला होगा।

बुधवार का मैच : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (ग्रुप बी, लाहौर) भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Exit mobile version