Site icon hindi.revoi.in

अतुल कुमार को मिला सहारा – पढ़ाई का खर्च उठाएगी योगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट आदेश से धनबाद IIT में होगा प्रवेश

Social Share

लखनऊ, 2 अक्टूबर। पैसे की कमी से जिस अतुल कुमार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) धनबाद ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया, उसके पिता के संघर्ष से छात्र को अब उम्मीद की नई किरण दिखने लगी है। इस क्रम में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अब जहां यूपी के मुजफ्फरनगर जिला निवासी अतुल के आईआईटी धनबाद में प्रवेश का रास्ता खुल गया है वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है।

राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत अतुल की फीस जमा होगी

दरअसल, यूपी सरकार अतुल की फीस का भुगतान राज्य सरकार स्कॉलरशिप योजना के तहत करेगी। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अतुल का एडमिशन कराने के लिए धनबाद आईआईटी के अधिकारियों से बात भी कर ली है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से अतुल कुमार के परिवार में खुशी का माहौल है।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी जानकारी

प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के खतौली तहसील के टिटोडा गांव के निवासी राजेंद्र कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं। उनके पुत्र अतुल कुमार का आईआईटी धनबाद में प्रवेश फीस जमा न हो पाने के कारण रुक गया था।

समय से फीस जमा न होने पर IIT ने सीट ही रद कर दी

अतुल कुमार ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा में सीट पाई थी, लेकिन 24 जून तक फीस के महज 17 हजार 500 रुपये वक्त पर जमा नहीं करने की वजह से अतुल कुमार की आईआईटी धनबाद की सीट रद हो गई थी। इसके बाद अतुल के पिता ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश – IIT धनबाद बनाए एक अतिरिक्त सीट

सुप्रीम कोर्ट में 30 सितम्बर को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले में फैसला सुनाया और आईआईटी धनबाद को खाली सीट नहीं होने पर एक अतिरिक्त सीट बनाने का आदेश दिया। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान आया तो प्रदेश सरकार ने अतुल कुमार की मदद करने का निर्णय लिया।

छात्रवृत्ति योजना के तहत दी जाएगी स्कॉलरशिप

इसके बाद असीम अरुण ने इस संबंध में अतुल और उनके पिता राजेंद्र कुमार से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया है कि अब अतुल की पढ़ाई के बारे में उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी। असीम अरुण का कहना है कि अतुल के एडमिशन का पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा और छात्रवृत्ति योजना के तहत अतुल कुमार को अब स्कॉलरशिप दी जाएगी।

सरकार के फैसले पर अतुल ने जताई खुशी

योगी सरकार के इस फैसले पर अतुल कुमार ने खुशी जताई है। अतुल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और योगी सरकार का वह बहुत आभारी है। अतुल ने कहा, ‘प्राइवेट कॉलेज की तरह ही यदि आईआईटी धनबाद भी फीस जमा नहीं होने पर फोन कॉल या ईमेल के जरिए कारण जानने की कोशिश करते तो मेरी सीट कैंसिल नहीं होती और ना ही मुझे सुप्रीम कोर्ट तक लडाई लड़नी पड़ती। लेकिन अब सब ठीक हो गया है। अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाना है।’

अतुल के पिता राजेंद्र ने भी ली राहत की सांस

वहीं अतुल के पिता राजेंद्र कहते हैं कि बीते तीन माह बड़ी टेंशन में गुजरे। हर वक्त वह यही सोचते थे कि पता नहीं क्या होगा और क्या नहीं? कभी कभी तो लगता था कि बच्चे का भविष्य अंधकार में जा रहा है। लेकिन अब सब ठीक हो गया है। अब हमारी यही इच्छा है कि मेरे सभी बेटे उन्नति करें और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहें।’

Exit mobile version